ऑटो

Light Foot Driving: चाहिए ज्यादा माइलेज तो करें लाइट फुट ड्राइविंग, जानिए यह क्या होती है

Light Foot Driving: सभी लोग ज्यादा माइलेज लेना कहते है इसके लिए ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदते है , लेकिन थोड़े से समय के बाद कार का माइलेज कम हो जाता है। अगर आप इससे छुटकारा पाना है तो पुरा पढिए ।

Light Foot Driving Benefits: आप जानते है बहुत से लोग ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन, कुछ समय के बाद कभी-कभी कार काम माइलेज देने लगती है। इसके बहुत सारे अलग-अलग कारण हो सकते हैं। अगर हम इसके मुख्य कारणों की बात करें तो पहला कारण सामने आता है कि कार की फ्यूल एफिशिएंसी का सीधा संबंध ओनर की पॉकेट से होता है। फ्यूल एफिशिएंसी ज्यादा यानी रनिंग कॉस्ट कम और फ्यूल एफिशिएंसी कम तो रनिंग कॉस्ट ज्यादा। इसलिए जब हम ज्यादा माइलेज वाली देख कर लाई हुई कार भी कम माइलेज देने लग जाती है तो इसका एक कारण ड्राइविंग स्टाइल भी हो सकता है। आप कैसे ड्राइव करते हैं, इसका माइलेज पर असर पड़ता है।

WhatsApp Group Join Now

ड्राइविंग का तरीका अच्छा होगा तो माइलेज बेहतर मिलेगा और ड्राइविंग ही खराब तरीके से करेंगे तो माइलेज भी ड्रॉप होगा। अब अगर आपकी कार कम माइलेज दे रही है तो आप लाइट फुट ड्राइविंग (Light foot driving) अपना सकते हैं। यह अच्छा माइलेज लेने के लिए ड्राइविंग का काफी प्रभावी तरीका है। लाइट फुट ड्राइविंग यानी एक्सीलेरेटर पेडल को हल्का और संभलकर दबाते हुए ड्राइविंग करना।

Light Foot Driving आपकी ड्राइविंग को इम्प्रूव करती है –

सामान्यतः लाइट फुट ड्राइविंग में आपको कार धीरे-धीरे एक्सीलेरेट करनी होती है और उतना ही एक्सीलेरेशन करना होता है, जितने में बार-बार ज्यादा ब्रेक दबाने की जरूरत ना पड़े और आप कॉन्सटेंट स्पीड पर चलते रहें। लाइट फुट ड्राइविंग से शानदार माइलेज तो मिलता ही है, साथ ही साथ सेफ ड्राइविंग और कम प्रदूषण भी होता है।

यह भी पढ़ें: ADAS Cars: पिछले साल की ADAS के साथ लॉन्च हुई धांसू कारें, ये रही 7 कारों की लिस्ट

इस प्रकार से Light Foot Driving करने पर कार में फ्यूल की खपत कम होती है इसका कारण यह है कि आप ज्यादातर समान स्पीड पर चल रहे होते हैं। अगर आपकी गाड़ी मेन ईंधन की खपत कम होगी तो इससे पहला फायदा तो यह कि इससे पैसे की बचत होती है और दूसरा यह कि जब फ्यूल कम बर्न होगा तो एमिशन भी कम ही होगा, जिससे कार प्रदूषण बहुत ही कम करेगी । अआप जानते है की आज के समय में प्रदूषण से बचाव कितना जरूरी हो गया है।

WhatsApp Group Join Now

इन सभी सुविधाओं के साथ, लाइट फुट ड्राइविंग से आपका कार पर बेहतर कंट्रोल रहता है। ऐसे में दुर्घटना का जोखिम कम हो जाता है। यानी, सेफ्टी के लिए भी लाइट फुट ड्राइविंग अच्छी है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button