Light Foot Driving: चाहिए ज्यादा माइलेज तो करें लाइट फुट ड्राइविंग, जानिए यह क्या होती है
Light Foot Driving: सभी लोग ज्यादा माइलेज लेना कहते है इसके लिए ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदते है , लेकिन थोड़े से समय के बाद कार का माइलेज कम हो जाता है। अगर आप इससे छुटकारा पाना है तो पुरा पढिए ।
Light Foot Driving Benefits: आप जानते है बहुत से लोग ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन, कुछ समय के बाद कभी-कभी कार काम माइलेज देने लगती है। इसके बहुत सारे अलग-अलग कारण हो सकते हैं। अगर हम इसके मुख्य कारणों की बात करें तो पहला कारण सामने आता है कि कार की फ्यूल एफिशिएंसी का सीधा संबंध ओनर की पॉकेट से होता है। फ्यूल एफिशिएंसी ज्यादा यानी रनिंग कॉस्ट कम और फ्यूल एफिशिएंसी कम तो रनिंग कॉस्ट ज्यादा। इसलिए जब हम ज्यादा माइलेज वाली देख कर लाई हुई कार भी कम माइलेज देने लग जाती है तो इसका एक कारण ड्राइविंग स्टाइल भी हो सकता है। आप कैसे ड्राइव करते हैं, इसका माइलेज पर असर पड़ता है।
ड्राइविंग का तरीका अच्छा होगा तो माइलेज बेहतर मिलेगा और ड्राइविंग ही खराब तरीके से करेंगे तो माइलेज भी ड्रॉप होगा। अब अगर आपकी कार कम माइलेज दे रही है तो आप लाइट फुट ड्राइविंग (Light foot driving) अपना सकते हैं। यह अच्छा माइलेज लेने के लिए ड्राइविंग का काफी प्रभावी तरीका है। लाइट फुट ड्राइविंग यानी एक्सीलेरेटर पेडल को हल्का और संभलकर दबाते हुए ड्राइविंग करना।
Light Foot Driving आपकी ड्राइविंग को इम्प्रूव करती है –
सामान्यतः लाइट फुट ड्राइविंग में आपको कार धीरे-धीरे एक्सीलेरेट करनी होती है और उतना ही एक्सीलेरेशन करना होता है, जितने में बार-बार ज्यादा ब्रेक दबाने की जरूरत ना पड़े और आप कॉन्सटेंट स्पीड पर चलते रहें। लाइट फुट ड्राइविंग से शानदार माइलेज तो मिलता ही है, साथ ही साथ सेफ ड्राइविंग और कम प्रदूषण भी होता है।
यह भी पढ़ें: ADAS Cars: पिछले साल की ADAS के साथ लॉन्च हुई धांसू कारें, ये रही 7 कारों की लिस्ट
इस प्रकार से Light Foot Driving करने पर कार में फ्यूल की खपत कम होती है इसका कारण यह है कि आप ज्यादातर समान स्पीड पर चल रहे होते हैं। अगर आपकी गाड़ी मेन ईंधन की खपत कम होगी तो इससे पहला फायदा तो यह कि इससे पैसे की बचत होती है और दूसरा यह कि जब फ्यूल कम बर्न होगा तो एमिशन भी कम ही होगा, जिससे कार प्रदूषण बहुत ही कम करेगी । अआप जानते है की आज के समय में प्रदूषण से बचाव कितना जरूरी हो गया है।
इन सभी सुविधाओं के साथ, लाइट फुट ड्राइविंग से आपका कार पर बेहतर कंट्रोल रहता है। ऐसे में दुर्घटना का जोखिम कम हो जाता है। यानी, सेफ्टी के लिए भी लाइट फुट ड्राइविंग अच्छी है।