Kia Seltos: नई Kia Seltos ने बाजार में धूम मचा दी! 1 लाख के पार बुकिंग,दिनोंदिन डिमांड बढ़ रही
Kia Seltos: किआ कंपनी द्वारा बीते साल (2023) जुलाई में फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया । यह सेल्टोस कंपनी का हॉट सेलिंग प्रोडक्ट है। जिसे अभी तक 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
Kia Seltos: किआ कंपनी द्वारा बीते साल (2023) जुलाई में फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया । यह सेल्टोस कंपनी का हॉट सेलिंग प्रोडक्ट है। जिसे अभी तक 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक दी गई जानकारी में जुलाई 2023 से अभी तक इस हर महीने करीब 13,500 बुकिंग मिली हैं। मात्र यह ही नहीं, जिस दिन इसकी (2023 सेल्टोस फोसलिफ्ट) बुकिंग ओपन की गई थी, उसी दिन यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फर्स्ट-डे बुकिंग का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी थी।
Kia Seltos Facelift की भारत में लॉन्चिंग
भारत में पहली बार किआ सेल्टोस को कंपनी ने अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था। यह तभी से लोगों के बीच अपनी जगह बनाने में सफल रही है । लेकिन, बीतते समय के साथ-साथ लोगों को इसमें कुछ फीचर्स की कमी महसूस होने लगा था, जिन्हें 2023 के नई फेसलिफ्ट वर्जन में एड्रेस किया गया। इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए, इसका परिणाम यह निकला है कि इसके फेसलिफ्ट वर्जन को 7 महीने में ही 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल गईं।
New Facelift के फीचर्स
साथ ही नई सेल्टोस के ऑटोमेटिक्स वेरिएंट्स की अच्छी डिमांड है। किआ की ओर से बताया गया कि एसयूवी की कुल बुकिंग का लगभग 50% हिस्सा ऑटोमेटिक्स वेरिएंट्स का है। एडवांस्ड एक्टिव सेफ्टी फीचर्स के बारे में बढ़ती जागरूकता के बीच लगभग 40% खरीदार ADAS युक्त वेरिएंट्स में दिलचस्पी दिखा रहा हैं। अन्य वेरिएंट्स में सनरूफ वाले वेरिएंट की भी बहुत डिमांड है।
यह भी पढ़ें: Hyundai & Kia: Hyundai & Kia की धांसू बिक्री ,12 साल में हासिल किया यह आंकड़ा
धमाकेदार सेल्टोस की बुकिंग का रुझान बताता है कि भारतीय ग्राहकों के लिए सनरूफ प्राथमिकता बनी हुई है। किआ ने बताया कि सेल्टोस के 80% खरीदार सनरूफ चुन रहे हैं। वहीं, पेट्रोल और डीजल बुकिंग का रेशियो भी अच्छा है, जो 58:42% पर है। किआ ने बताया कि कि 80% खरीदार सेल्टोस का टॉप वेरिएंट्स खरीदने के इच्छुक हैं।
नई किआ की भारत में बिक्री
अगस्त 2019 में लॉन्च किए जाने के बाद से किआ ने भारत में सेल्टोस की 6 लाख से ज्यादा यूनिट्स बनाई हैं, जिनमें से लगभग 75% घरेलू बाजार में बेची गई हैं। 2023 में किआ ने सेल्टोस की कुल 1.04 लाख यूनिट्स बेची हैं।