ऑटो

Kia EV9: मार्केट में धूम मचा देगी Kia EV9 Electric SUV, ये फीचर्स मिलते हैं ग्लोबल मॉडल में

Kia EV9: दक्षिण कोरिया की कार कंपनी किआ इस वर्ष भारत में बहुत सारी नई कारें मार्केट में लाने वाली है, उनमें से एक सबसे बेस्ट कार किआ EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी साबित हो सकती है।

Kia EV9 Electric SUV: क्षिण कोरिया की कार कंपनी किआ इस वर्ष भारत में बहुत सारी नई कारें मार्केट में लाने वाली है, उनमें से एक सबसे बेस्ट कार किआ EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी साबित हो सकती है। भारत में इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है लेकिन अभी इसकी लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

Kia EV9 की भारत में लॉन्चिंग

अनुमान लगाया जा रहा है कि ये कार 2024 की दूसरे छमाही में शोरूम में आएगी। यह कार किआ EV9 कंपनी की ग्लोबली फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें किआ की लेटेस्ट बैटरी टेक्नोलॉजी है। इसे इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफार्म (E-GMP) आर्किटेक्चर के तौर पर बनाया गया है।

यह कार ग्लोबल लेवल पर EV9 में सिंगल-मोटर और डुअल-मोटर सेटअप के साथ-साथ 76.1kWh बैटरी और 99.8kWh बैटरी का विकल्प मिलता है। सिंगल-मोटर सेटअप 215bhp और डुअल-मोटर सेटअप 379bhp का कम्बाइंड पावर आउटपुट देता है।

कार का छोटा बैटरी पैक 358km की रेंज ऑफर करता है जबकि बड़ा बैटरी पैक 450km और और 541km (मोटर सेटअप और वेरिएंट के आधार पर) तक की रेंज उपलब्ध कराता है। इलेक्ट्रिक एसयूवी में फिक्स्ड और पोर्टेबल चार्जिंग दोनों विकल्प हैं।

EV9 का चार्जिंग टाइम और बैकअप

यह फास्ट चार्जर के इस्तेमाल से 24 मिनट में 10-80 परसेंट तक चार्ज हो सकती है। यह सेटअप 15 मिनट के चार्ज के साथ 248km की रेंज की दे सकता है। इसमें व्हीकल-टू-लोड (V2L) भी मिलता है। EV9 कई एडवांस्ड फीचर्स से लेस है।

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: Kia Seltos: नई Kia Seltos ने बाजार में धूम मचा दी! 1 लाख के पार बुकिंग,दिनोंदिन डिमांड बढ़ रही

इस कार में लेवल-3 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), नेविगेशन और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच की ड्राइवर डिस्प्ले स्क्रीन भी मिलती है। कंफर्ट लेवल को बेहतर बनाने के लिए EV9 में हीटेड और वेंटिलेटेड सीटर्स भी हैं।

इसमें 5.3-इंच क्लाइमेट कंट्रोल स्क्रीन, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, वायरलेस फोन चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, सी-टाइप यूएसबी पोर्ट, फिंगरप्रिंट पहचान और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स मिलते है। इनके अलावा भी इसके ग्लोबल मॉडल में बहुत कुछ शामिल किया गया है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button