ऑटोताज़ा खबरें

Kia Carens: Punjab Police के काफिले में दिखेगी Kia Carens, सभी को किया गया कस्टमाइज्ड

Kia Carens: हाल ही में किआ ने ऐलान किया है कि कंपनी ने पंजाब पुलिस को 71 स्पेशली कस्टमाइज्ड कैरेंस की डिलीवरी की है।

Punjab Police Kia Carens: हाल ही में किआ ने ऐलान किया है कि कंपनी ने पंजाब पुलिस को 71 स्पेशली कस्टमाइज्ड कैरेंस की डिलीवरी की है। इन सभी कार में परपज-बिल्ट व्हीकल्स (PBV) का इस्तेमाल इमरजेंसी सिचुएशन में आम नागरिकों को तुरंत असिस्टेंट पहुंचने के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल्स (ERV) के तौर पर किया जाएगा। किआ ने हाल ही में कैरेंस का पीबीवी वर्जन Bharat Mobility Global Expo 2024 में पेश किया था, इससे भी पहले बीते साल ऑटो एक्सपो 2023 में इसे पेश किया गया था।

WhatsApp Group Join Now

Kia Carens कंपनी का Carens की लेकर दावा

कंपनी ने दावा किया कि कैरेंस अपनी नवीनतम टेक्नोलॉजी, कनेक्टेड फीचर्स, बड़े व्हीलबेस और बेहतर थर्ड-रो कंफर्ट की वजह से पंजाब पुलिस की प्रिफर्ड मोबिलिटी च्वाइस बनी है। पीबीवी के तौर पर 71 Carens की डिलीवरी पर किआ इंडिया के चीफ सेल्स एंड बिजनेस ऑफिसर मायुंग-सिक सोहन ने बताया, “परपज-बिल्ट व्हीकल्स (पीबीवी) मोबिलिटी के फ्यूचर को रिप्रेजेंट करते हैं क्योंकि यह स्पेसिफिक मोबिलिटी की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक्सटेंशिव कस्टमाइजेशन की पॉसिबिलिटी देते हैं। “

किआ कैरेंस के बारे में

अगर कार के बारें में बात करें तो किआ कैरेंस के बेस वेरिएंट की कीमत 10.45 लाख रुपये एक्स शोरूम है, जो टॉप वेरिएंट के लिए अब 19.44 लाख रुपये तक जाती है। यह 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है। एमपीवी में 216 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

इसके साथ ही, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स हैं।

Punjab Police के लिए तैयार की गई कस्टमाइज्ड

पंजाब पुलिस के लिए तैयार की गई कस्टमाइज्ड किआ कैरेंस पीबीवी में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ स्मार्टस्ट्रीम 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 114 bhp और 144 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। पीबीवी में कस्टम हाई-इंटेंसिटी स्ट्रोब लाइट्स, पीए सिस्टम और ‘डायल 112 – इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल’ डिकल्स शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें लगे अन्य इक्विपमेंट्स को चलाने के लिए 60Ah की हायर कैपेसिटी बैटरी दी गई है।

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: New Tata Nexon: GNCAP की Nexon को 5 स्टार रेटिंग, यह है खास सेफ्टी फीचर्स

स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही कस्टमाइज्ड कैरेंस हाई स्ट्रेंथ स्टील स्ट्रक्चर, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स, एबीएस, आइडल स्टार्ट/गो और टीपीएमएस जैसे कई फीचर्स के साथ आती है। कार की रूफ पर पुलिस लाइट्स और बॉडी पर पुलिस स्टिकर्स दिए गए हैं।

अब पंजाब पुलिस के पास 71 kia carens उपलब्ध है ।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button