ऑटो

Hyundai VENUE Executive: Creta से पहले VENUE को किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Hyundai VENUE Executive: हुंडई ने अपनी सब-4 मीटर एसयूवी वेन्यू का नया ‘एग्जीक्यूटिव’ वेरिएंट लॉन्च कर दिया है, जो कि वेन्यू एग्जिक्यूटिव टर्बो है। इसके साथ ही कंपनी ने वेन्यू ऑप्शनल टर्बो वेरिएंट के फीचर्स अपग्रेड किए हैं।

Hyundai VENUE Executive Turbo Price Features: हाल ही ने हुंडाई ने क्रेटा की लॉन्चिंग को लेकर एक बयान जारी किया था। लेकिन हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने क्रेटा एन लाइन लॉन्च से पहले अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू का एक नया वेरिएंट वेन्यू एग्जिक्यूटिव टर्बो लॉन्च किया है और कंपनी ने इसमें ठूस – ठूस कर फीचर्स दिए गए हैं। नए बायर्स की पावर, परफॉर्मेंस और लेटेस्ट फीचर्स से जुड़ीं जरूरतों को देखते हुए हुंडई वेन्यू के इस नए टर्बो वेरिएंट को पेश किया गया है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 9,99,990 रुपये है। कंपनी ने इसके साथ ही VENUE S (O) Turbo ट्रिम में कुछ अडिशनल कन्वीनियंस फीचर्स अपग्रेड किए हैं। चलिए, अब आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Hyundai VENUE Executive 6MT वेरिएंट के एक्सटीरियर और इंटीरियर

लेटेस्ट लॉन्च इस हुंडई वेन्यू एग्जिक्यूटिव टर्बो वेरिएंट के एक्सटीरियर के बारें में जानें तो इसमें R16 डुअल टोन स्टाइल वाले अलॉय व्हील के साथ ही टायर्स को सुपीरियर ग्रिप और रोड प्रजेंस के साथ पेश किया गया है। बाद बाकी इसमें डार्क क्रोम फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटिना, टेलगेट पर एक्सक्लूसिव एग्जिक्यूटिव एंबलम दिखते हैं। बाद बाकी इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, 2-स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट्स, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स, सभी पैसेंजर के लिए अडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस रिकॉग्निशन और कलर टीएफटी एमआईडी के साथ डिजिटल क्लस्टर दिया गया है।

हुंडई वेन्यू के कन्वीनियंस और सेफ्टी फीचर्स

Hyundai VENUE Executive 1 लीटर टर्बो वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रियर एसी वेंट्स, रियर वाइपर और वॉशर, 6 एयरबैग्स, सभी सीटों के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, डे एंड नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी खूबियां मिलती हैं।

यह भी पढ़ें: MG Hector Shine pro: 13.99 लाख रुपये MG Hector शाइन प्रो और सेलेक्ट प्रो लॉन्च, फीचर्स दिए ठूस ठूस कर

Hyundai VENUE Executive के इंजन और पावर

हुंडई वेन्यू एग्जिक्यूटिव टर्बो वेरिएंट के इंजन-पावर की बात करें तो इसमें Kappa 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 120 पीएस की मैक्सिमम पावर और 172 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वेन्यू के इस वेरिएंट में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है। इसमें आयडल स्टॉप एंड गो फीचर दिया गया है, जिससे बेहतर फ्यूल एफिसिएंसी मिलती है।

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि हुंडई ने अब VENUE S (O) Turbo ट्रिम को काफी सारे नए फीचर्स के साथ अपग्रेड किया है और इसमें अब आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसी खूबी मिलती है। इसके 6MT वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10,75,200 रुपये और 7DCT वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 11,85,900 रुपये है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button