Hyundai Exter vs i20: Hyundai की सबसे सस्ती SUV, माइलेज 27km तक; सनरूफ भी मिलेगा
Hyundai Exter vs i20: हुंडई आई20 की कीमत 7.04 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि हुंडई एक्सटर की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है। जब कि एक्सटेर में i20 से अधिक फीचर्स मिलते हैं। आइए आपको इसके कीमत, माइलेज और फीचर्स के बारें में विस्तार से बताते है।
Hyundai Exter vs i20: वर्तमान समय में लोग मिनी एसयूवी खरीदना बहुत पसंद करते है। हैचबैक अब पुराने जमाने की कहानी नजर आती हैं क्योंकि मौजूदा समय में लोग एसयूवी ज्यादा प्रिफर कर रहे हैं। इसीलिए, कार मैन्युफैक्चरर्स के पोर्टफोलियो में एसयूवी या क्रॉसओवर की संख्या बढ़ रही है। हुंडई देश में दूसरी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी है। इसके पोर्टफोलियो में भी एसयूवी ज्यादा और हैचबैक कम हैं। मास मार्केट में हुंडई की आई20, क्रेटा और वैन्यू काफी पॉपुलर हैं। लेकिन, i20 के मुकाबले क्रेटा और वेन्यू, दोनों ही महंगी हैं। हालांकि, इसके एक्सटर, आई20 से सस्ती है। एक्सटर कंपनी की एंट्री लेवल एसयूवी है।
Contents
Hyundai Exter vs i20 Price
हुंडई आई20 की कीमत 7.04 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 11.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
वहीं, हुंडई एक्सटर की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 10.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यानी, एक्सटर का बेस और टॉप, दोनों मॉडल आई20 के बेस और टॉप मॉडल से सस्ते हैं।
Hyundai Exter vs i20: इंजन, ट्रांसमिशन और माइलेज
इस 5-सीटर माइक्रो एसयूवी में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन आता है। इसके साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी है। पेट्रोल पर यह इंजन 83पीएस/114एनएम जबकि सीएनजी पर 69पीएस/95 एनएम जनरेट करता है।
पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है जबकि पेट्रोल-सीएनजी मॉडल में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही आता है। पेट्रोल पर यह 19.4kmpl और सीएनजी पर 27.1km/kg तक का माइलेज देती है।
वहीं i20 के इंजन, ट्रांसमिशन और माइलेज की बात करें तो, यह कार हुंडई आई20 के साथ 1 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 1197 सीसी का है। एक 1.0L टर्बो GDi पेट्रोल इंजन मिलता है और इसमें दो गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं, जिसमें एक नया 6-स्पीड मैनुअल और एक 7-स्पीड DCT शामिल हैं। यह इंजन 6,000rpm पर 120PS की पॉवर और 1,500 से 4,000rpm पर 172Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह ऑटोमेटिक & मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर आई20 का माइलेज 16 से 20 किमी/लीटर है।
Hyundai Exter vs i20 फीचर्स और मुकाबला
एक्सटर को फीचर लोडेड माइक्रो एसयूवी कहा जा सकता है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4। 2-इंच एमआईडी के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल कैमरा के साथ डैश कैम, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, वीएसएम और हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई फीचर्स हैं।
यह भी पढ़ें: Top 10 Midsize SUV: यह है भारत की टॉप 10 SUV, स्कॉर्पियो का सबसे ज्यादा क्रेज
इसमें सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), डे-नाइट आईआरवीएम, रियरव्यू कैमरा और रियर डिफॉगर भी आता है। बाजार में इसका मुकाबला टाटा पंच और मारुति इग्निस से है। हालांकि, पंच की बिक्री इससे काफी ज्यादा होती है।
Hyundai i20 Features
वहीं i20 के फीचर्स की बात करें तो, जिसमें 60 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स, मैपिंग और इन्फोटेनमेंट के लिए ओटीए अपडेट, 52 हिंग्लिश वॉयस कमांड, 127 एम्बेडेड वीआर कमांड, 10 लोकल लैंग्वेज को सपोर्ट करने वाला एक मल्टी लैंग्वेज यूआई, 2 अंतर्राष्ट्रीय भाषाएं और सी-टाइप चार्जिंग स्लॉट जैसे अन्य ढेर सारे फीचर्स हैं।
सेफ्टी की बात करें तो इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 35 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, सीटबेल्ट के साथ 3-पॉइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी डिस्क ब्रेक और ऑटोमेटिक हेडलैंप शामिल हैं।