ऑटो

Hyundai Creta: टॉप कर गई नई Hyundai Creta, 1 महीने में 51 हजार बुकिंग मिलीं; कीमत 11 लाख से शुरू

Hyundai Creta: साल के पहले ही महीने में लॉन्च हुई कार को इतने बुकिंग । बीते महीने (जनवरी 2024) के तीसरे सप्ताह में लॉन्च हुई नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को अब तक 51,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।

Hyundai Creta Booking2024: साल के शुरूआत जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में लॉन्च हुई नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को अब तक 51,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। नई लॉन्च कार में एसयूवी मॉडल लाइनअप 7 ट्रिम के साथ 3 इंजन विकल्प – 1.5L टर्बो पेट्रोल (160bhp), 1.5L पेट्रोल (115bhp) और 1.5L डीजल (116bhp) में उपलब्ध है। इस suv का नया टर्बो-पेट्रोल इंजन खास तौर पर टॉप-एंड SX (O) वेरिएंट में भी शामिल किया गया है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Creta का लुक और कीमत

नई फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर पेट्रोल NA मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत 11 लाख रुपये से 17.24 लाख रुपये के बीच है जबकि पेट्रोल-सीवीटी कॉम्बिनेशन- एस (ओ), एसएक्स टेक और एसएक्स (ओ) वेरिएंट मार्केट में मिलता है, जिनकी कीमत क्रमश: 15.82 लाख रुपये, 17.45 लाख रुपये और 18.7 लाख रुपये है। डीजल मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 12.45 लाख रुपये और 17.32 लाख रुपये से शुरू होती है। यहाँ दिखाई गई यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

कब आएगा स्पोर्टियर वर्जन

अनुमान लगाया जा रहा है कि हुंडई इसके स्पोर्टियर एन लाइन वर्जन को भी लाने की तैयारी में है, जिसके फरवरी या मार्च 2024 में बाजार में आने की पूर्ण आशा है। हुंडई क्रेटा एन लाइन में एन लाइन-स्पेसिफिक कॉस्मेटिक अपग्रेड और थोड़ा ट्यून्ड सस्पेंशन सेटअप मिलेगा। लीक हुई पेटेंट तस्वीरों से लगता है कि इसमें अलग तरह से डिजाइन की गई फ्रंट ग्रिल और बम्पर हो सकते हैं।

इसके साथ ही, इसमें नए 18 इंच के अलॉय व्हील और अपडेटेड साइड स्कर्ट पर एन लाइन ब्रांडिंग होगी। क्रेटा एन-लाइन में 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन और DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन की भी पूरी संभावना जताई जा रही है।

किआ सेल्टोस की 1 लाख बुकिंग

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: Kia Seltos: नई Kia Seltos ने बाजार में धूम मचा दी! 1 लाख के पार बुकिंग,दिनोंदिन डिमांड बढ़ रही

हम आपको बताया दें कि बाजार में इस मॉडल को टक्कर देने वाली किआ सेल्टोस के 2023 फेसलिफ्ट वर्जन को अभी तक 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। किआ ने मंगलवार को यह जानकारी साझा की है। कंपनी की ओर से बताया गया कि बीते साल (2023) जुलाई में लॉन्च हुए सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन को 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। अभी तक इस हर महीने करीब 13,500 बुकिंग मिली हैं।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button