ऑटो

Hero Surge ने मचाया तहलका, एक मिनट में थ्रीव्हीलर से बन जाता है स्कूटर

Hero Surge: हीरो ने एक अनोखे टू-इन-वन इलेक्ट्रिक वाहन को पेश किया है। जो थ्रीव्हीलर है लेकिन जरूरत पड़ने पर एक स्कूटर का रूप भी ले सकता है।

Hero Surge : देश की अग्रणी टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक अनोखा इलेक्ट्रिक व्हीकल भारतीय मार्केट में पेश किया है, जो थ्रीव्हीलर के रूप में आता है लेकिन जरूरत पड़ने पर एक स्कूटी बन जाता है। हीरो ने यह टू इन वन एक फ्यूचर कान्सेप्ट के रूप में पेश किया है।

WhatsApp Group Join Now

हीरो ने पेश किया भविष्य का व्हीकल

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें और बढ़ते प्रदूषण के कारण विश्वभर में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ जा रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां नए मॉडल बनाने पर काम कर रही है। हीरो भी इस मामले में पीछे नहीं है। कंपनी ने नया इनोवेशन करते हुए एक ऐसे वाहन को जन्म दिया है जो बिल्कुल फ्यूचरप्रूफ है।

Hero Surge features

यह इलेक्ट्रिक टेम्पो एक मिनट में स्कूटी का रूप ले लेता है। लोडिंग के काम के समय वापिस इसे कुछ ही मिनटों में स्कूटर से थ्रीव्हीलर बनाया जा सकता है। हीरोमोटोकॉर्प ने “हीरो वर्ल्ड 2024” के दौरान इस वाहन को पेश किया। कंपनी ने इस कान्सेप्ट का नाम Hero Surge S32 Multipurpose vehicale रखा है।

Surge के कैबिन में 2 लोगों के बैठने की जगह है। इसके अलावा इसमें विंडशील्ड, लाइटिंग, सॉफ्ट डोर्स, एलईडी हेड्लाइट और इन्डिकेटर्स के साथ डिजिटल इन्स्ट्रमन्ट कंसोल दिया है।

इस थ्री व्हीलर कार्गो में आपको अच्छा स्पेस मिलता है, जिसमें आप सामान ढो सकते है। वहीं जरूरत पड़ने पर इसके अगले हिस्से को बाहर निकाल कर स्कूटर बना सकते है। स्कूटर बनने के बाद इस पर दो लोग सवार हो सकते है।

WhatsApp Group Join Now

Hero Surge S32 में आपको टूव्हीलर और थ्रीव्हीलर के लिए अलग अलग बैटरी पैक मिलते है। जहाँ इसके थ्रीव्हीलर वर्ज़न में 11 Kwh का बैटरी पैक मिलता है वहीं 2 व्हीलर वर्ज़न में 3.5 Kwh की बैटरी दी गई है। टू व्हीलर वर्ज़न मे इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है, जो थ्रीव्हीलर बनाने के बाद घटकर 50 किमी प्रतिघंटा हो जाती है।

हीरो का यह अनोखा कान्सेप्ट दिखने में बेहद आकर्षक और निराला लगता है। इसे खासकर अर्बन एरिया को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। जो एक साथ दो काम आ सकता है।

Shaitan Singh

शैतान सिंह जन पत्रिका के सह संस्थापक हैं। वे पिछले 5 सालों से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इन्हें ऑटोमोबाइल, टेक्नॉलजी, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, सोशल, पॉलिटिक्स और इंटरनैशनल अफेयर्स जैसे विषयों पर लिखने का अनुभव है। छुट्टियों में मोटरसाइकिल से घूमना पसंद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button