Hero Mavrick:Hero की पावरफुल बाइक Mavrick लॉन्च, RE से मुकाबला
Hero Mavrick: बाइक में कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ड्यूल स्प्रिंग्स दिए गए हैं। मोटरसाइकिल में डायमंड-कट अलॉय व्हील पर चलेगी। ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक मिलेंगे।
Hero Mavrick: Hero MotoCorp ने इंडियन मार्केट में अपनी सबसे प्रीमियम और सुपर पावरफुल बाइक Mavrick 440 लॉन्च कर दी है। इसकी बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.8 से 2 लाख रुपए है। भारत में इसका मुकाबला Royal Enfield Bullet 350, Yamaha R15 V4, KTM Duke 200, हार्ले डेविडसन X440, जावा 350 और होंडा CB350 जैसी बाइक्स से होगा। बाइक को हार्ले डेविडसन X440 के प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है, लेकिन इसके लुक और डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेंगे। यह रोडस्टर स्टाइल बाइक रेट्रो थीम के साथ मॉडर्न टच से लैस है।
Contents
Hero Mavrick डिजाइन और बॉडी
Hero कंपनी की इस पाउअर्फल बाइक में बाइक के डिजाइन और स्पेक्स की बात करें तो बाइक के फ्रंट में ट्विन H-शेप्ड DRL के साथ राउंड हेडलैंप दिया गया है।
इस बाइक में में ट्यूबलर स्टाइल हेंडल बार, कर्व फ्यूल टैंक और सिंगल सीट है। इसमें LED इंडिकेटर्स के साथ फुल LED लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD डिस्प्ले जैसे मॉर्डन फीचर्स हैं। बाइक में मजबूत टैंक के साथ स्पोर्टी टैंक श्राउड दिए गए हैं। इसके सिंगल पीस सीट की कॉन्टूर्ड डिजाइन और शार्प लुक्स वाला एग्जॉस्ट इसके एस्थेटिक्स को काफी दमदार दिखाता है।
यह भी पढ़ें : Tata Motors CNG: Tata Motors कंपनी का बड़ा ऐलान, CNG कारे होंगी ऑटोमैटिक
Mavrick इंजन और परफॉर्मेंस
मावरिक में इंजन हार्ले डेविडसन X440 वाला ही इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इसमें माइनर में बदलाव देखने को मिलते हैं। यह 440cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन 47BHP की पावर और 37NM का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है।
हीरो मावरिक फीचर्स
बाइक का नेगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल एकदम क्लीन है और इसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, रेंज और माइलेज इंडिकेटर और साइड स्टेंड अलर्ट से जुड़ी सूचना मिलती है। हीरो मावरिक बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल एंड एमएसएस अलर्ट, डिजिटल क्लॉक, एस्टिमेटेड टाइम ऑफ अराइवल (ETA), डिस्टेंस और फोन बैटरी इंडिकेटर दिए गए हैं।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
बाइक में कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ड्यूल स्प्रिंग्स दिए गए हैं। बाइक डायमंड-कट अलॉय व्हील पर चलेगी। ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक मिलते है ।