ताज़ा खबरें

Groww App Down:इस एप की गलती से लोगों के करोड़ों रुपये हुए स्वाहा, ट्रेडर्स में मचा हड़कंप

Groww App Down: शेयर मार्केट के ब्रोकर Groww एप में तकनीकी खराबी की वजह से कई लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। मंगलवार सुबह एप में आई खराबी के चलते लोगों में हड़कंप मच गया।

Groww App Down: शेयर मार्केट ब्रोकर और ऑनलाइन फिनटेक कंपनी ग्रो के एप में आज सुबह एक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते कई सारे यूसर्स को समस्याओं को सामना करना पड़ा।

WhatsApp Group Join Now

कई लोगों के ट्रैड बीच में अटक गए तो कई लोग एप लॉगिन नहीं कर पाए। बहुत ऐसे यूजर थे जिनकी पोजीशन एक्सपायर होने वाली थी, लेकिन वो एप में लॉगिन ही नहीं कर पा रहे थे।

Groww App Down से परेशान लोगों ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

इस समस्या से परेशान लोगों में हड़कंप मच गया। परेशान लोगों ने अपने गुस्से की भड़ास ट्विटर पर निकाली। ट्विटर पर दीपक कुशवाह नाम के एक यूजर ने लिखा कि “आज सुबह मार्केट खुलने के समय से मेरा एप नहीं खुल रहा है, दो दिन पहले मुझे अपनी वाचलिस्ट देखने में परेशानी हो रही थी। मेरी पोजीशन एक्सपायर होने वाली है, मेरे नुकसान की भरपाई कौन करेगा?”

वहीं आदित्य मणि नाम के एक यूजर ने लिखा कि ” पिछले 30 मिनट से ऐसा कुछ हो रहा है कि मैं ट्रैडिंग नहीं कर पा रहा हूँ, मेरे नुकसान कौन झेलेगा आज से मैं ग्रो एप पर ट्रैडिंग करना छोड़ रहा हूँ”

विनय जैन नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर सेबी को टैग करते हुए लिखा कि “ग्रो एप पिछले 2 घंटों से काम नहीं कर रहा है। हमारे पैसों का क्या होगा जो इनकी गलती की वजह से खो गए, कृपया इन्वेस्टर्स के हित में निर्णय लेते हुए कारवाई करें। “

WhatsApp Group Join Now

Groww ने मांगी माफी

यूजर्स को आ रही परेशानी पर ग्रो एप की तरफ से माफी मांगी गई है। ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद जताते हुए कंपनी ने कहा कि वे इस तकनीकी खराबी को फिक्स करने में जुटे हैं, इसे जल्द ही फिक्स किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि हम ग्राहकों के धैर्य की सराहना करते है, आपको विश्वास दिलाते हैं कि एप जल्द ही काम करना शुरू कर देगी।

Groww एप रीटेल इन्वेस्टर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। इस एप ने जेरोधा (67.3 लाख) एप को पछाड़ते हुए 76 लाख सक्रिय इंवेरस्टर्स का आंकड़ा पार किया है। ग्रो अब सबसे ज्यादा ऐक्टिव निवेशकों वाली कंपनी बन गई हैं। ऐसे में कंपनी को अपने ग्राहकों का विशेष ख्याल रखना चाहिए ।

Flipkart छोड़ किसान के बेटे ने बनाई सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्म

बेंगलुरु स्थित ब्रोकिंग फर्म ग्रो (Groww) ने देश में सबसे अधिक ग्राहक जोड़ने का रिकार्ड बना लिया है। कंपनी ने अपने प्रतिद्वंदी जेरोधा को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है।

एक किसान में जन्में ललित केशरे बहुत ही साधारण और सरल स्वभाव के व्यक्ति है। इनका जन्म मध्यप्रदेश के लेपा नामक एक छोटे से गाँव में हुआ। 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई की।

Flipkart में काम करते हुए इनके मन में खुद का स्टार्ट-अप करने का विचार आया जिसके बाद इन्होंने Groww एप की शुरुआत की। आज ग्रो देश की सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्म है।

Shaitan Singh

शैतान सिंह जन पत्रिका के सह संस्थापक हैं। वे पिछले 5 सालों से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इन्हें ऑटोमोबाइल, टेक्नॉलजी, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, सोशल, पॉलिटिक्स और इंटरनैशनल अफेयर्स जैसे विषयों पर लिखने का अनुभव है। छुट्टियों में मोटरसाइकिल से घूमना पसंद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button