ऑटो

Cross Breed Tesla: दिल्ली की सड़कों पर’क्रॉस-ब्रीड’ Tesla की पहली झलक, ग्रोवर की शेयर पोस्ट पर जमकर कॉमेंट

Cross Breed Tesla: टेसला कार की फोटो शेयर किए जाने के बाद से, अशनीर ग्रोवर की पोस्ट को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 1.8 लाख से ज्यादा बार देखा गया और करीब चार हजार से अधिक लाइक मिले।

Cross Breed Tesla: हाल ही में सोशल मीडिया पर भारतपे के पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर ने दिल्ली में पहली “‘क्रॉस-ब्रीड” टेस्ला की एक तस्वीर शेयर की है जिस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस कार का वर्ज़न बोल्डर ग्रे रंग में BYD (बिल्ड योर ड्रीम्स) एट्टो 3 है, ग्रोवर की पोस्ट के अनुसार ये कार करोल बाग में देखी गई थी और कार पीछे “टेस्ला” शब्द लिखा हुआ है।

WhatsApp Group Join Now

ग्रोवेर द्वारा पोस्ट शेयर किए जाने के बाद से, पोस्ट को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 1.8 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया और करीब चार हजार से अधिक लाइक मिले। अशनीर ने कैप्शन में लिखा, “दुनिया की पहली ‘क्रॉस-ब्रीड’ टेस्ला! दिल्ली के किसी लड़के ने सचमुच करोल बाग में ‘अपना सपना पूरा किया। “

Cross Breed Tesla को BYD के साथ कोलैबरेशन

आपको ध्यान करा दें कि BYD एक चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी है और अश्नीर ग्रोवर ने जिस कार की फोटो शेयर की है उस पर भी BYD एयर टेस्ला दोनों की ही बैजिंग देखने को मिली है। इससे स्पष्ट होता है कि दोनों कंपनियां कोलैबरेशन के साथ भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार मार्केट में उतार सकती हैं।

कीमत में भी हो सकती है गिरावट

ऐसा माना जा रहा है कि BYD और Tesla के कोलैबरेशन में कार लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत कम हो सकती है। परंतु इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि ईलॉन मस्क एक लंबे समय से भारत में टेस्ला कार उतारने की तैयारी में जुटे हुए हैं और BYD और Tesla के इस कोलैबरेशन से भारतीयों को फायदा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : 7 seater cars in India: यह हैं 5 सबसे किफ़ायती 7 सीटर कारें ,खर्चें में पैसा वसूल

WhatsApp Group Join Now

अब तक भारत में कितनी कारें बेची

BYD कंपनी ने भारत में पहले ही 200 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है। BYD कंपनी यहां कई प्रकार की इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर रही है। इस कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहनों में Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी और E6 EV शामिल हैं। कंपनी का लक्ष्य अब भारत में अपनी एक इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च करने की है, जो इस साल के अंत तक उपलब्ध होगी। इस कंपनी ने 2022 में भारत में लगभग 1,960 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button