ऑटो

Cheapest Scooter: सबसे सस्ते 5 स्कूटर आपकी जेब खर्च को रखेंगे कंट्रोल, इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल

cheapest scooter: अगर इन दिनों अपने लिए सस्ता और अच्छा स्कूटर लेना चाह रहे हैं तो आपके लिए हम लाए 5 सबसे सस्ते स्कूटर की लिस्ट । इसमें पेट्रोल पावर्ड स्कूटर के साथ ही बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के भी काफी सारे अच्छे विकल्प मौजूद हैं और इनमें टीवीएस एक्सएल100 और स्कूटी पेप प्लस के साथ ही नया लॉन्च काइनेटिक ई-लूना इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है

Cheapest Scooter: अब भारतीय बाजार में सस्ते और अच्छे टू-व्हीलर्स की संख्या कम नहीं रही है। अब तो इलेक्ट्रिक स्कूटर के भी बहुत सारे विकल्प आ गए हैं, जिनमें हाल ही लॉन्च काइनेटिक ई-लूना भी है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 70 हजार रुपये है। आप भी अगर अपने लिए या अपनी पत्नी, पति या बच्चे या घर के और किसी अहम सदस्य के लिए 70 हजार रुपये तक की प्राइस रेंज में शानदार और सस्ता स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे स्कूटर के बारें में बताएंगे , जो बचत कराने के साथ ही आपकी कई जरूरतों को पूरा करेंगे।

WhatsApp Group Join Now

Cheapest Scooter Kinetic E Luna

कुछ दिन पूर्व ही काइनेटिक ग्रीन ने भारत में लूना को नए अवतार में पेश किया, जो कि इलेक्ट्रिक है। आइकॉनिक लूना का इलेक्ट्रिक मॉडल लुक और फीचर्स में तो अच्छा है ही, साथ ही यह मजबूत भी बहुत ज्यादा है। इसमें 2 किलोवॉट की बैटरी लगी है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 2.2 किलोवॉट पावर जेनरेट करता है। इसकी सिंगल चार्ज रेंज 110 किलोमीटर तक की है और टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है।

TVS XL100

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वालों में से एक है। टीवीएस एक्सएल100 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोपेड है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 44,999 रुपये से लेकर 59,695 रुपये तक है। यह स्कूटर लुक और फीचर्स में सामान्य भले हो, लेकिन माइलेज के मामले में सबका बाप है। यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 80 km तक चला सकते हैं।

टीवीएस स्कूटी पेप प्लस

पेट्रोल पावर्ड सस्ता स्कूटर खरीदने वालों के लिए टीवीएस स्कूटी पेप प्लस सर्वश्रेष्ट ऑप्शन होता है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 65,514 रुपये से लेकर 68,414 रुपये तक है। इस स्कूटी की माइलेज 50 kmpl तक की है।

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: Cars With Sunroof: 5 सबसे सस्ती Sunroof वाली कारें, हर किसी के बजट में

Okinawa scooter

ओकिनावा ऑटोटेक के सस्ते दर वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा आर30 की एक्स शोरूम प्राइस 61,998 रुपये है। इस लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 60 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

hero electric flash

हीरो इलेक्ट्रिक के सस्ते स्कूटर फ्लैश की एक्स शोरूम कीमत मात्र 59,640 रुपये है।इस स्कूटर में 2 कलर में उपलब्ध इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लो-स्पीड सेगमेंट में पेश किया गया है, यानी इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की ही है और सिंगल चार्ज रेंज 85 किलोमीटर तक की है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button