Boeing Sukanya Programme: अब भारत में बनेंगे Boeing के विमान, लड़कियों को मिलेगा विशेष सहयोग
Boeing Sukanya Programme: पीएम मोदी ने देश में सबसे बड़े बोईंग सेंटर के साथ बोईंग सुकन्या प्रोग्राम की शुरुआत की है। जिसमें लड़कियों को एवीएशन इंडस्ट्री में काम करने के अवसर मिलेंगे।
Boeing Sukanya Programme: अमेरिका के बाद बोईंग ने भारत में सबसे बड़ा निवेश किया है। शुक्रवार 19 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में बोईंग सेंटर का उद्घाटन किया।
अमेरिका एक बाहर बोईंग का यह सबसे बड़ा सेंटर होगा, जिसका उद्देश्य ऐवीऐशन सेक्टर में आ रहे बदलावों पर रिसर्च करना और कंपनी की टेक्नॉलजी को समय के साथ अपडेट रखना होगा।
इस सेंटर में रिसर्च, डेवलपमेंट, इनोवैशन और डिजाइन आदि पर काम किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह ” मैक इन इंडिया , मैक फॉर वर्ल्ड” का हिस्सा है। इस सेंटर के बनने से विश्वभर में भारत के टैलेंट पर लोगों का भरोसा मजबूत होगा।
भारत देश में सबसे अधिक महिला पायलट
पीएम ने इस प्रोग्राम में महिलाओं की बात करते हुए बताया कि हमारे देश में 15% महिला पायलट है, जो वैश्विक आंकड़ों के औसत का 3 गुण है। इस मौके पर महिलाओं के हाथ और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री ने बोईंग सुकन्या प्रोग्राम (Boeing Sukanya Programme) की शुरुआत की।
पीएम ने कहा कि यह योजना देश की बेटियों के पायलट बनने के सपने को साकार करने में उनकी मदद करेगा। बोईंग के इस सेंटर से हम दुनिया को अत्याधुनिक विमान बना कर देंगे।
मोदी ने कहा कि बेंगलुरु शहर ने नए नए प्रयोगों और सफलताओं को बढ़ावा दिया है। और बोईंग सेंटर (boeing bangalore) भी इस कड़ी का हिस्सा बनेगा। इस शहर ने दुनिया की तकनीकी जरूरतों को पूरा करने में मदद की है।
1600 करोड़ रुपये की लागत से 43 एकड़ में बन कर तैयार हुआ सेंटर
1600 करोड़ रुपये की लागत से बना बोईंग इंडिया इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलजी सेंटर (bietc campus) 43 एकड़ में फैला हुआ हैं। बोईंग कंपनी ने पहली बार अमेरिका के बाहर अपना इतना बड़ा सेंटर खोला है।
इस सेंटर में ग्लोबल एरोस्पैस और डिफेन्स इंडस्ट्री के आधुनिक प्रोडक्ट और सर्विसेज़ पर काम किया जाएगा। इस कैंपस में लगभग 3000 के करीब इंजीनियर काम कर पाएंगे।
यह सेंटर देश में नए स्टार्ट-अप, निजी और सरकारी सेक्टर में अहम भागीदारी निभाएगा। इसके अलावा बोईंग भारतीय सेना के साथ मिलकर डिफेन्स के सेक्टर में भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर काम करेंगे।
Boeing Sukanya Programme की पीएम ने करी शुरुआत
बोईंग के इस सेंटर उद्घाटन के समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोईंग सुकन्या कार्यक्रम (Boeing Sukanya Programme) की शुरुआत करी। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को ऐवीऐशन सेक्टर में ज्यादा से ज्यादा मौका देना है। बोईंग सुकन्या योजना के लिए आवेदन कैसे करें (boeing sukanya programme how to apply,) इसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक वेबसाईट से प्राप्त कर सकते है।
इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को साइंस, टेक्नॉलजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स जैसे क्षेत्रों में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। इस मौके पर वहाँ मौजूद कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया ने कहा कि यह राज्य के लिए सम्मान की बात हैं, कर्नाटक ने हमेशा देश के तकनीकी विकास में योगदान दिया है।
आपको बताते चले कि अबतक सिर्फ फ़्रांस और अमरीका के पास ही विमान बनाने की आधुनिक तकनीक है। लेकिन इस सेंटर के लगने से भारत भी इस क्षेत्र में उन्नति करेगा।