ऑटो

Bjaj Top-5 Bikes: यह है बजाज की टॉप 5 बाइक, कीमत सिर्फ 1 लाख; 70 kmpl माइलेज

Bjaj Top-5 Bikes: कम कीमत में शानदार लुक और ज्यादा माइलेज वाली बाइक ढूंढ रहे है तो इन 5 बाइक को खरीदें। 70 kmpl से भी ज्यादा का मिलेगा माइलेज और कीमत सिर्फ 1 लाख रुपये।

Bjaj Top-5 Bikes Under 1.5Lakh: बजाज की यह 5 बाइक आपको कम कीमत में BMW बाइक वाली फीलिंग देगी और साथ ही 70 kmpl से भी ज्यादा का माइलेज भी मिलेगा । पेट्रोल के बढ़ते हुए दाम और अधिक ट्रैफिक की वजह से जहां बाइक माइलेज नहीं देती वहाँ पर यह बाइक आपको 70 kmpl से भी ज्यादा का माइलेज आराम से देगी । तो चलिए, आपको बताते है वो कौनसी बाइक है जो यह सब एक साथ उपलब्ध कराती है।

WhatsApp Group Join Now

Bjaj Top-5 Bikes Under 1.5Lakh: 1st बाइक Bajaj Pulsar NS 125

Bajaj Pulsar NS 125

बजाज से 1.5 लाख की कीमत पर बेस्ट बाइक की बात करें तो उसमें Bajaj Pulsar NS 125 का नाम आता है।
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें एनालॉग और डिजिटल साधन कंसोल, डिजिटल रफ़्तार मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, स्प्लिट सीट , Fuel gauge,एनालॉग टैकोमीटर , LED Tail headLight के साथ आगे डिस्क ब्रेक और कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे काफी सारे जरूरी फीचर्स मिलते है ।

Pulsar NS 125

इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 124.45 cc का इंजन मिलता है । जो 11.99 PS @ 8500 rpm पॉवरयुक्त और 11 Nm @ 7000 rpm टॉर्क जनरेट करता है ।
माइलेज के बारें बताएं तो इस बाइक में 12L फ्यूल क्षमता वाली टैंक मिलता है और कंपनी 64.75 kmpl का दावा करती है ।

Under 1.5 Lakh Bike Bajaj Pulsar N150

Pulsar N150 के फीचर्स की बात करें तो , कंपनी का दावा है कि ये बाइक लगभग 45-50 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है।
इस बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है जिसमें स्पीडोमीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, फ्यूल मीटर और ट्रिप मीटर की जानकारी मिलेगी। ग्राहक इस बाइक को तीन रंग – रेसिंग रेड, मैटेलिक पर्ल व्हाइट और एबोनी ब्लैक में खरीद सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

बजाज पल्सर एन150 में 149.68 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 14.5 PS @ 8500 rpm की अधिकतम पावर देता है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 14 L है और यह 48 kmpl का माइलेज देती है|
बजाज पल्सर एन150 की कीमत Rs 1.18 लाख (एक्सशोरूम, दिल्ली) है।

Bajaj Pulsar 150

इंडियन मार्केट में बजाज ने Pulsar 150 को बहुत समय पहले लॉन्च किया था । लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने समय समय पर कई बदलाव और अपडेट किए । इन सभी अपडेट्स की वजह से अब यह बाइक एकदम प्रीमयम बाइक बन गई है ।

Bajaj Pulsar 150 इंजन और पॉवर

बजाज प्लसर 150 में कंपनी ने 149 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर ट्विन स्पार्क इंजन दिया गया है, जो 8,500 आरपीएम पर 14 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 6,000 आरपीएम पर 13.4 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।
इसके इंजन को कंपनी ने बजाज का डीटीएसआई तकनीक दिया है, जो इसके प्रदर्शन को बेहतर करती है। इस मोटरसाइकिल को केवल 5.6 सेकेंड में 0 से 60 kmph की गति मिलती है। साथ ही इसे 111 किलोमीटर की टॉप स्पीड अधिकतम गति तक ले जाया जा सकता है। किनारों पर हैंडलिंग बहुत अच्छा है।

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर, सिंगल चैनल एबीएस, स्प्लिट सीट, बॉडी ग्राफिक्स, इंजन किल स्विच, पास स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Bajaj Pulsar 150 का माइलेज

कंपनी इस बाइक के माइलेज को लेकर 47.5 kmpl का दावा करती है । लेकिन अच्छी तरह से रखरखाव करने पर यह बाइक 50 kmpl से भी अधिक का माइलेज दे देती है।

Bajaj Platina 100

Bajaj Platina 100 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। प्लेटिना 100 KS Drum वेरीएंट की क़ीमत 61,617 रुपए हो सकती है। दूसरे वेरीएंट – प्लेटिना 100 ईएस ड्रम की क़ीमत 66,119 रुपए है।बताई गई प्लेटिना 100 क़ीमतें औसत एक्स-शोरूम क़ीमत हैं।

सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक Bajaj Platina 100

प्लेटिना 100 के माइलेज की बात करें तो यह बाइक 80 kmpl तक का माइलेज देती है । हालांकि, एक प्लेटिना यूजर की माने तो यह बाइक 75 से ऊपर का माइलेज आसानी से डे देती है । इस बाइक में 11L का फ्यूल टैंक मिलता है।

बजाज प्लेटिना 100 इंजन और पॉवर

02cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 7.79 bhp की शक्ति और 8.34 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आगे और पीछे दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, बजाज प्लेटिना 100 दोनों पहियों के कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।इस प्लेटिना 100 बाइक का वज़न 117 किग्रा है।

यह भी पढ़ें: Kia Clavis In India: भारत में आ रही किआ बेस्ट कार Clavis, इसके आगे टाटा से हुंडई तक सब फैल

Bjaj Top-5 Bikes Under 1.5Lakh: Bajaj CT 125X

बजाज CT 125X के कीमत 77,216 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। यह बाइक दो वेरिएंट ड्रम और डिस्क ब्रेक सिस्टम में आती है।

Bajaj CT 125X Bike

फीचर्स की बात करें तो, बजाज सीटी 125एक्स मोटरसाइकिल में यूएसबी चार्जर फ़ंक्शनैलिटी के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें फ्रंट काव्ल पर वी-शेप्ड एलईडी डीआरएल यूनिट भी दी गई है। इसके अलावा इसमें हैलोजन हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर भी मिलते हैं। सेफ्टी के लिए से इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) भी दिया गया है।

इंजन और पॉवर

इस बाइक को नवीन अपडेट के बाद कंप्यूटर बाइक बना दिया है। इस कम्यूटर बाइक में 124.4 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 10.9 पीएस और 11 एनएम है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर है।

आप इन सभी बाइक्स को खरीद सकते है जो दिखने में शानदार, कम कीमत और अधिक माइलेज युक्त बाइक है। बाइक की कीमत शहर के अनुसार कम या अधिक हो सकती है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

2 Comments

  1. Thank you for your message! It seems like you’re referring to the repetitive nature of the comments provided earlier. If you have any specific questions, topics, or concerns you’d like to discuss, please feel free to share them. Whether it’s about technology, science, literature, or any other subject, I’m here to assist you. Just let me know how I can help you further!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button