Best Selling Two-Wheeler: यह 5 बाइक सबसे ज्यादा बिकी जनवरी में, हीरो रही नंबर 1
Best Selling Two-Wheeler: बीते माह जनवरी 2024 में टू-व्हीलर्स की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है। बहुत सारी बड़ी कंपनियों ने रिकॉर्ड ग्रोथ की है।
Best Selling Two-Wheeler: आप जानते है कि अब प्रत्येक घर में मोटोरसाइकिल है । बीते माह जनवरी 2024 में टू-व्हीलर्स की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है। बहुत सारी बड़ी कंपनियों ने रिकॉर्ड ग्रोथ की है। बिक्री के मामले में भारत में टॉप पोजिशन पर हीरो और होंडा, बनी हुई हैं। इनमें पहले नंबर पर हीरो है और दूसरे नंबरप पर होंडा है। तो आपको बताते है कि जनवरी 2024 में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली टॉप-5 टू-व्हीलर में किस किस कंपनी का नाम आता है ।
Hero Best Selling Two-Wheeler
नए साल की शुरुआत हीरो मोटोकॉर्प के लिए बड़ी ही धमाकेदार हुई है। इससे पूर्व भी हीरो भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री में सबसे आगे है, इसने पिछले महीने (जनवरी 2024) 4,20,934 यूनिट्स की बिक्री की है। साल-दर-साल आधार पर इसकी बिक्री में 20.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
Honda
यह कंपनी भारत में एक्टिवा के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर कंपनी है। जनवरी 2024 में होंडा ने घरेलू बाजार में 3,82,512 यूनिट्स की बिक्री की है, जो साल-दर-साल आधार पर 37.5 प्रतिशत की वृद्धि है। होंडा ने जनवरी 2023 में 2,78,143 यूनिट बेची थीं। इस कंपनी की एक्टिवा की मांग प्रति दिन बढ़ती जा रही है जो कंपनी के लिए बहुत ही अच्छी बात है ।
यह भी पढ़ें: Cheapest Scooter: सबसे सस्ते 5 स्कूटर आपकी जेब खर्च को रखेंगे कंट्रोल, इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल
TVS
TVS कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 2,68,233 यूनिट्स की बिक्री के साथ टीवीएस तीसरे नंबर पर रही। इसकी बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 23.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। टीवीएस ने जनवरी 2023 में 2,16,471 यूनिट्स की बिक्री की थी। साथ ही,TVS एक ऐसी कंपनी है जिसकी बाइक बाकी कॉम्पनियों के मुकाबले सस्ती और शानदार मिल जाती है।
Bajaj Best Selling Two-Wheeler
चौथे नंबर पर Bajaj रही, Bajaj की जनवरी 2024 में 1,93,350 यूनिट्स की घरेलू बिक्री हुई है। इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 35.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, बीते साल (2023) जनवरी में बजाज ने 1,42,368 यूनिट्स की बिक्री की थी। Bajaj कंपनी की यह ग्रोथ काफी अच्छी थी।
Suzuki
बीते माह जनवरी 2024 में सुजुकी टॉप-5 सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया ब्रांडों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही है, इसने जनवरी 2024 में 80,511 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि जनवरी 2023 में 66,209 यूनिट्स बिकी थीं। इसकी बिक्री साल-दर-साल आधार पर 21.6 प्रतिशत बढ़ी है।