ऑटो

Automatic SUV: देश की 3 सबसे सस्ती Automatic SUV, गियर बदलने से मिलेगा छुटकारा

Automatic SUV: बार बार गियर बदलने से परेशान हो और नई ऑटोमैटिक एसयूवी खरीदनी है लेकिन समझ नहीं आ रहा है किस कार को चुना जाए तो चलिए आपको भारतीय बाजार में बिकने वाली तीन सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारों के बारे में बताते हैं। इस लिस्ट में मारुति सुजुकी, Renault और हुंडई जैसी कंपनियों की कारें शामिल हैं।

Automatic SUV: बार बार गियर बदलने से परेशान हो और नई ऑटोमैटिक एसयूवी खरीदनी है लेकिन समझ नहीं आ रहा है किस कार को चुना जाए तो चलिए आपको भारतीय बाजार में बिकने वाली तीन सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारों के बारे में बताते हैं। इस लिस्ट में मारुति सुजुकी, Renault और हुंडई जैसी कंपनियों की कारें शामिल हैं। ऑटो कंपनियां अपने ग्राहकों की डिमांड को समझते हुए मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ही तरह की गाड़ियों का निर्माण करते और बेचते हैं। शानदार और सुखदायक सफर के लिए मैनुअल की तुलना ऑटोमैटिक गाड़ियां ज्यादा पसंद की जाती हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रैफिक में आपको बार-बार गियर बदलना नहीं पड़ता। नई SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले यह देखते हैं कि भारतीय बाजार में बिकने वाली तीन सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारों की लिस्ट में कौन-कौन सी गाड़ियां शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now

हमें पता है कि Renault के अलावा Hyundai और Maruti Suzuki जैसी कंपनियों के पास ग्राहकों के लिए सबसे सस्ते Automatic SUV मॉडल्स उपलब्ध हैं। तो क्या आप जानते है इन सबसे सस्ती ऑटोमैटिक एसयूवी के लिए आपको कितने रुपये खर्च करने होंगे?

Renault Automatic SUV Kiger Price

सबसे टॉप पर किफायती दामों में रेनॉल्ट कंपनी की ये कार आप लोगों को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में मिल जाएगी। इस गाड़ी की कीमत मात्र 5 लाख 99 हजार 900 रुपये से शुरू होती है जो 11 लाख 12 हजार 990 रुपये तक है। इस कार का सबसे सस्ता AMT मॉडल 7,09,900 रुपये का है, यहाँ पर दर्शाई गई सभी कीमतें इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस है।

प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार, रेनॉल्ट कंपनी की इस कार का मैनुअल (पेट्रोल) वेरिएंट 20.5 kmpl का माइलेज ऑफर करता है। वहीं, ऑटोमैटिक (पेट्रोल) वेरिएंट एक लीटर में 19.03 किलोमीटर तक का माइलेज आराम से दें सकता है।

Maruti Suzuki Fronx Price

दूसरे नंबर पर, मारुति सुजुकी की Fronx है । इस एसयूवी को भी आप ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में खरीद सकते हैं, इस गाड़ी का सबसे सस्ते ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 8,87,500 रुपये है। इस कार की कीमत 7 लाख 51 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से 12 लाख 87 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक की है।

WhatsApp Group Join Now

अगर हम Fronx गाड़ी के Mileage की बात करें तो इस गाड़ी का मैनुअल वेरिएंट 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर तो वहीं इस गाड़ी का ऑटोमैटिक वेरिएंट 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज का कंपनी दावा करता है।

यह भी पढ़ें: Maruti Fronx: मार्केट में Maruti Fronx टर्बो वेलोसिटी एडिशन, 43 हजार रुपये की 16 एक्सेसरीज जोड़ीं

Hyundai Exter Price

और अब आती है तीसरी कार , हुंडई ने टाटा मोटर्स को टक्कर देने के लिए सबसे सस्ती एसयूवी Exter को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था। इस गाड़ी का सबसे सस्ता ऑटोमैटिक वेरिएंट आप लोगों को 8 लाख 22 हजार 900 रुपये (एक्स-शोरूम) में मिल जाता है । इस एसयूवी की मैनुअल की कीमत 6 लाख 12 हजार 800 रुपये से 10 लाख 27 हजार 900 रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

जब हम Exter Mileage की बात करें तो ये सस्ती SUV पेट्रोल (ऑटोमैटिक) पर 19.2kmpl, पेट्रोल (मैनुअल) पर 19.4kmpl और CNG MT पर 27.1km/kg तक का माइलेज ऑफर करती है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button