ताज़ा खबरें

Paytm पर आरबीआई के बैन को लेकर बोले Ashneer Grover ये सब दोगलापन है

Asneer Grover : Paytm पर आरबीआई द्वारा की गई कारवाई को Ashneer Grover ने दोगलापन करार दिया है। उनका कहना है कि ऐसे देश में फिनटेक कंपनियां काम नहीं कर पाएगी।

Ashneer Grover : हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फिनटेक कंपनी Paytm की कुछ सेवाओं पर बैन लगा दिया है। इस पर Bharatpe के सहसंस्थापक और मशहूर बिजनेस टीवी शो शार्क टैंक इंडिया के सीजन एक के जज अशनीर ग्रोवेर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने एक ट्वीट लिखा है कि “दुनिया के लिए यूपीआई का डंका बजाना और भारत में फिनटेक कंपनियों को सजा देना पूरी तरह से ‘दोगलापन’ है। आरबीआई ने Paytm की सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट बैंक पर कड़ी कारवाई की है।

आपको बता दें कि 29 फरवरी 2024 के बाद Paytm के वॉलेट, बैंक खाते, एफड़ी,फास्टैग में लेनदेन नहीं किया जा सकेगा। गत बुधवार को आरबीआई ने के आदेश जारी करते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक पर नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी थी। इस बात पर भारतपे के पूर्व सहसंस्थापक अशनीर ग्रोवर ने अपनी बात रखी है।

फिनटेक सेक्टर को बर्बाद करने का लगाया आरोप

अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने आरबीआई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “मैं समझ नहीं पा रहा, रिजर्व बैंक का एक्शन फिनटेक कंपनियों के हिट में नहीं है”। ग्रोवर ने ने फाइनैन्स मिनिस्टर निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री कार्यालय को इस मामलें को देखने का अनुरोध किया है।

अशनीर का कहना है कि हाल ही में सभी नियम और कदम फिनटेक कंपनियों के खिलाफ उठाए गए है। इस तरह के कदम फिनटेक सेक्टर को ही खत्म कर देंगे। आगे वो एक्स पर वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए लिखते है कि आपको इस मामले में हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है।

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: Paytm Share Price में आई भारी गिरावट, RBI के बैन के बाद Paytm के बुरे हाल

अशनीर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में स्टार्टअप्स मार्केट कैपिटलाइजेशन और रोजगार के सबसे बड़े खिलाड़ी साबित हुए है। ग्रोवर का कहना है कि “दुनिया के लिए यूपीआई का डंका बजाना और भारत में दिग्गज फिनटेक कंपनियों को सजा देना पूरी तरह से दोगलापन है”।

Paytm की इन सेवाओं पर लगा बैन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की इस कारवाई के बाद पेटीएम को अपनी कई सारी सेवाएं बंद करनी पड़ेगी। Paytm की सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़ी सभी सेवाएं बाधित होगी। Paytm पर तुरंत प्रभाव से नए ग्राहक जोड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है।

ऐसे ग्राहक जो पहले से Paytm की इन सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे थे, वो 29 फरवरी के बाद उन सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे। पेटीएम पेमेंट बैंक में आने वाली मुख्य सेवाएं जैसे Paytm Wallet, Paytm Fastag, PPBL और Paytm Loans पर 1 मार्च से पूर्णतया पाबंदी लगा दी जाएगी।

हालांकि ग्राहक यूपीआई के जरिए Paytm से ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। इसके अलावा बिल भुगतान, टिकट बुकिंग जैसी सेवाएं भी चालू रहेगी। ऐसी सेवाएं जिनका संबंध फाइनैन्स से है उन सभी सेवाओं पर पाबंदी रहेगी।

हालांकि Paytm की मालिकाना कंपनी One97 Communications Limited ने यह भरोसा दिलाया कि आरबीआई द्वारा की गई कारवाई से उनके वॉलेट, बचत खाता, FasTag जैसी किसी भी सेवा पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

अब देखना यह कि कैसे Paytm अपने ग्राहकों को इस मुसीबत से बचाता है। आपको बता दें कि paytm देश की पहली वो कंपनी से जो सबसे पहले डिजिटल पेमेंट की सुविधा ले कर आई थी।

Shaitan Singh

शैतान सिंह जन पत्रिका के सह संस्थापक हैं। वे पिछले 5 सालों से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इन्हें ऑटोमोबाइल, टेक्नॉलजी, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, सोशल, पॉलिटिक्स और इंटरनैशनल अफेयर्स जैसे विषयों पर लिखने का अनुभव है। छुट्टियों में मोटरसाइकिल से घूमना पसंद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button