ऑटो

Adventure Bike: अब RE हिमालयन 450 से टक्कर लेने Adventure Bike, मार्केट में 4 बाइक लॉन्च

Adventure Bike:अब ए़डवेंचर बाइक लवर्स के लिए इस साल 4 बड़ी टू-व्हीलर कंपनियां एक से बढ़कर एक नई मोटरसाइकल आ रही हैं और इन सभी बाइक का मुकाबला मुख्य रूप से रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से है। देखिए कौनसी वो 10 बाइक है ।

Adventure Bike: आजकल एडवेंचर बाइक का लोगों में शौक काफी तेजी से बढ़ रहा है और भारत में इस समय इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड और केटीएम के साथ ही येजगी, बीएमडब्ल्यू, ट्रायम्फ समेत काफी सारी कंपनियां अच्छे प्रोडक्ट बेच रही हैं। और इसी बीच आने वाले समय में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, टीवीएस मोटर कंपनी और केटीएम नई एडवेंचर मोटरसाइकल लाने की तैयारी में है और इनका टारगेट मुख्य रूप से रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 है। दरअसल, युवाओं में टूरिंग और ऑफ-रोडिंग कल्चर को लेकर क्रेज बढ़ रहा है और ऐसे में एडवेंचर बाइक्स की स्वीकार्यता भी बढ़ रही है।

WhatsApp Group Join Now

हीरो मोटोकॉर्प लाएगी Adventure Bike X plus 400

एक लंबे समय से रेपोर्ट्स सामने आ रही है कि हीरो मोटोकॉर्प अपनी पॉपुलर मोटरसाइकल एक्सपल्स को ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ नए अवतार में लॉन्च करने वाली है। बीते कुछ महीनों के दौरान इसकी टेस्टिंग से जुड़ीं तस्वीरें भी दिखीं। अब कहा जा रहा है कि इस साल के मध्य तक हीरो एक्सपल्स 400 एडवेंचर बाइक को भारत में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स, लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 21 इंच की फ्रंट व्हील और स्विचेबल रियर एबीएस समेत काफी सारी खूबियां होंगी।

TVS apache लाएगी 310 cc की एडवेंचर बाइक

एक जानकारी के अनुसार टीवीएस मोटर कंपनी इस साल भारतीय बाजार में नई एडवेंचर मोटरसाइकल लाने की तैयारी में है और उसने अपाचे आरटीएक्स नाम से ट्रेडमार्क भी करा दिया है। इस बाइक को बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस की तर्ज पर डेवलप किया जा सकता है। इसमें 312 सीसी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन होगा, जो कि 34 बीएचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर पिक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा।

KTM की नेक्स्ट जेनरेशन 390 एडवेंचर

साथ ही केटीएम इंडिया इस साल नेक्स्ट जेनरेशन 390 एडवेंचर बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है, KTM नई LC4c में 399 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा होगा, जो कि 45.3 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 39 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 19 इंच की फ्रंट और 17 इंच की रियर व्हील लगी होगी, जिनमें वायर स्पोक होंगे।

WhatsApp Group Join Now

होंडा लाएगी CB350 पर बेस्ड Adventure Bike

होंडा का भी साल भारतीय बाजार में एक एडवेंचर बाइक आने का खबर सामने आ रही है। जो कि CB350 पर बेस्ड हो सकती है। लुक और फीचर्स में यह एडवेंचर बाइक माफिक होगी और इसमें 348.36 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 21 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 30 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। आने वाले समय में इसके बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी।

इन सभी बाइक के लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी आते ही आपको अवगत कराया जाएगा अभी तक कोई आधिकारिक रिपोर्ट आई नहीं है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button