Electric Cars Sales: फरवरी में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में गिरावट, देखें टॉप 10 ईवी सेल्स रिपोर्ट
Electric Cars Sales: भारत में बीते माह फरवरी में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में गिरावट आई है । कुल बिक्री में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली टॉप 10 कंपनियों में टाटा मोटर्स पहले स्थान पर है। तो आइए, आपको बताते हैं कि इन कंपनियों ने बीते फरवरी 2024 में कितनी ईवी बेचीं?
Electric Cars Sales Report Of February 2024: इलेक्ट्रिक कार बाजार में इस बार भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं। अगर हम बीते फरवरी 2024 के ही (Electric Cars Sales)आंकड़े देख लें तो जनवरी 2024 के मुकाबले इसमें 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। परंतु, सालाना बिक्री में करीब 52 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। फरवरी 2024 की इलेक्ट्रिक कार बिक्री को देखें तो सबसे अधिक टाटा मोटर्स ने की है लेकिन सालाना रूप से महिंद्रा एण्ड महिंद्रा मोटर्स ने वृद्धि दर्ज की है । आपको जानकर हैरानी होगी कि बीते फरवरी महिंद्रा एक्सयूवी400 की बिक्री में सालाना रूप से 8785 फीसदी की तेजी आई है। आइए, आपको बीते फरवरी की इलेक्ट्रिक कार सेल्स रिपोर्ट को विस्तृत रूप से बताते है ।
Electric Cars Sales टॉप कार & कंपनी
इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट लंबे समय से दबदबा जमाए हुए है और अब तक इसकी कुल 4 ईवी बिकती हैं, जो कि Nexon EV और Punch.ev के साथ ही Tiago EV और Tigor EV के रूप में हैं।
बीते फरवरी में टाटा मोटर्स ने कुल 4941 ईवी बेचीं, जो कि मंथली रूप से करीब 12 फीसदी की गिरावट और सालाना रूप से करीब 26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है।
इसके बाद दूसरे नंबर पर एमजी मोटर इंडिया का नाम आता है, जिसने कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी की कुल मिलाकर 1053 यूनिट बेची। एमजी की ईवी की बिक्री में 190 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है। वहीं, इसमें 9 फीसदी की मासिक गिरावट आई है।
तीसरे नंबर की बात करें तो इस पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड है, जिसने एक्सयूवी400 की 622 यूनिट बेची और यह 16 फीसदी की मासिक गिरावट के साथ है।
भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में टॉप 10 कंपनी
जब भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की बात करें तो फरवरी में कुल 4941 यूनिट के साथ टाटा मोटर्स टॉप पर है । दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः एमजी और महिंद्रा के बाद बीवाईडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का नंबर रहा, जिसने 143 ईवी बेची और यह सालाना के साथ ही मासिक रूप से कमी दिखाती है।
इसके बाद बीएमडब्ल्यू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 127 यूनिट, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने 118 यूनिट, पीसीए ऑटोमोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 79 यूनिट, वॉल्वो ऑटो इंडिया ने 43 यूनिट, मर्सिडीज बेंज एजी ने 42 यूनिट किआ मोटर्स ने 21 यूनिट, ऑडी ने 20 यूनिट और बाकी सारी कंपनियां मिलाकर 22 यूनिट है।
Upcoming Electric Cars
वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक कारों की धमाकेदार बिक्री और पर्यावरण के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सभी कॉम्पनियाँ अपने इलेक्ट्रिक सेंगमेंट लॉन्च करने में लगी हुई है ।
यह भी पढ़ें: Hyundai Creta N Line: 16.82 लाख रुपये में लॉन्च हुई CRETA N Line, देखें लुक और फीचर्स
कुल मिलाकर भारत में बीते फरवरी 2024 में 7231 लोगों ने नई इलेक्ट्रिक कारें खरीदी। आपको बताना जरूरी है कि भारतीयों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की स्वीकार्यता तेजी से बढ़ रही है। और टाटा और एमजी ने 10 लाख से सस्ती इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च की हैं। टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी टॉप सेलिंग एसयूवी पंच का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च किया है। जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 11 लाख रुपये से शुरू होती है।
रेपोर्ट्स के मुताबिक, साल के अंत तक बहुत सारी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने की संभावना है। जिसके बारें में जल्द ही पूरी जानकारी सामने आएगी ।
One Comment