Oscars 2024: 2024 ऑस्कर की घोषणा, जानिए किन पॉपुलर सितारों को मिलेगा ऑस्कर अवॉर्ड
Oscars 2024: 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की जब से घोषणा हुई है, हर कोई इसे लेकर बहुत एक्साइटेड है। इसकी तारीख और समय के साथ-साथ नॉमिनेशन्स की लिस्ट पहले ही आ चुकी है। अब, एक ऑस्कर प्रेडिक्शन सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि इस साल का एकेडमी अवॉर्ड किसे मिल सकता है। आइए दिखाते हैं लिस्ट
Oscars 2024: इन दिनों हर तरफ ऑस्कर अवार्ड्स की धूम मची हुई है। 96वें अकादमी पुरस्कार के पहले दौर की घोषणा हो चुकी है। इस साल Oscars 2024 अवार्ड समारोह का आयोजन 10 मार्च 2024 को कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में किया गया है। ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने वाले सदस्यों के साथ-साथ फैंस को भी इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में हम आपको इस लेख में ऑस्कर विनर को मिलने वाले उपहार के बारे में बताने जा रहे हैं। तो यहाँ आपको ऑस्कर जीतने वाले सितारों के बारें में और ऑस्कर अवॉर्ड में क्या मिलता है इसकी जानकारी देते है –
Oscars 2024 प्रेडिक्शन (सोर्स: न्यूयॉर्क टाइम्स)
बेस्ट पिक्चर
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इस साल Oscars 2024 में बेस्ट पिक्चर का एकेडमी अवॉर्ड क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ को मिल सकता है। इस कैटेगरी में ‘अमेरिकन फिक्शन’, ‘एनोटॉमी ऑफ ए फॉल’, ‘बार्बी’, ‘द होल्डओवर्स’, ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’, ‘माइस्त्रो’, ‘पास्ट लाइव्स’ और ‘पुअर थिंग्स’ के अलावा ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ को भी नॉमिनेशन मिला है।
बेस्ट डायरेक्टर
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेस्ट डायरेक्टर का एकेडमी अवॉर्ड क्रिस्टोफर नोलन को मिल सकता है। इस कैटेगरी में जोनाथन ग्लेज़र, योर्गोस लैंथिमोस, मार्टिन स्कोर्सेसे, जस्टिन ट्राइट को भी नॉमिनेशन मिला है।
बेस्ट एक्ट्रेस
बेस्ट एक्ट्रेस का एकेडमी अवॉर्ड लिली ग्लैडस्टोन को मिल सकता है। इस कैटेगरी में एनेट बेनिंग, सैंड्रा हुलर, केरी मुलिगन, एम्मा स्टोन भी नॉमिनेटेड हैं।
यह भी पढ़ें: Happy International Womens Day: महिला दिवस की शुभकामनाएं दें, इन खास संदेशों के साथ
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
रिपोर्ट के मुताबिक, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का एकेडमी अवॉर्ड रॉबर्ट डाउनी जूनियर को मिल सकता है। इस कैटेगरी में स्टर्लिंग के. ब्राउन, रॉबर्ट डी नीरो, रयान गोसलिंग और मार्क रफ़ालो नॉमिनेट हैं। यह अवॉर्ड उन सितारों को दिया जाता है जो अन्य सितारों के साथ बेहतरीन व्यवहार करते है ।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
Oscars 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का एकेडमी अवॉर्ड डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ को मिल सकता है। इस कैटेगरी में एमिली ब्लंट, डेनिएल ब्रूक्स, अमेरिका फ़ेरेरा और जोडी फोस्टर नॉमिनेटेड हैं।
ऑस्कर विजेता को उपहार में क्या-क्या दिया जाता है।
ऑस्कर में किसी भी फिल्म का नॉमिनेट होना बेहद बड़ी बात मानी जाती है। ऐसे में जब कोई कलाकार या फिल्म ये अवॉर्ड जीतती है, तो उसके लिए उससे बड़ी कोई खुशी नहीं होती है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि ऑस्कर विजेता को प्राइज मनी के तौर पर उपहार में क्या-क्या दिया जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Oscars 2024 अवार्ड जीतने वाले विनर को प्राइज मनी के तौर पर इनाम में कोई भी धनराशि नहीं दी जाती है। एकेडमी अवॉर्ड विजेता को गोल्ड की चमचमाती हुई अवॉर्ड स्टैच्यू ट्रॉफी मिलती है। हालांकि, ऑस्कर जीतने वाले कलाकार या निर्देशक को इसका भरपूर फायदा मिलता है। क्योंकि ऑस्कर विजेता बनने के बाद एक्टर, डायरेक्टर की ब्रांड वैल्यू काफी हद तक बढ़ जाती है।
Oscars 2024 विजेता और प्रत्याशियों को इनाम में एक गुडी बैग भी दिया जाता है। इस बैग में हजारों डॉलर होते हैं। ऑस्कर ट्रॉफी की बात करें तो वह कांस्य की होती है। इसके ऊपर 24 कैरेट के सोने की परत चढ़ी होती है। इसे बनाने में 1000 डॉलर यानि कि लगभग 82 हजार रुपये की लागत आती है।
इसके साथ ही बता दें कि अगर कोई विजेता अपनी ट्रॉफी को बेचना चाहता है, तो वह सिर्फ एकेडमी को ही बेच सकता है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 1000 डॉलर में बनने वाले इस अवार्ड की कीमत बेचने पर बस 82 रुपये ही रहती है। एकेडमी बस एक डॉलर में विजेता से ये ट्रॉफी खरीदती है।
Oscars 2024 की दिलचस्प बातें:
- न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इस ऑस्कर अवॉर्ड्स में कुछ रिकॉर्ड भी टूट सकते हैं और साथ ही, कुछ नई बातें देखने को भी मिलेंगी। ‘ओपेनहाइमर’ पूरी 13 कैटेगरीज में नॉमिनेट हुई है। ये अपने आप में एक टूटा हुआ रिकॉर्ड है।
- एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप को 17 ऑस्कर नॉमिनेशन मिल चुके हैं। इनमें से वो 4 बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड जीत चुकी हैं। इसी के साथ 3 बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है।
- ग्रेटा गर्विग ऐसी पहली डायरेक्टर हैं, जिन्हें तीन फिल्मों के लिए ऑस्कर मिल चुका है।
- मार्टिन स्कोर्सेसे सबसे उम्रदराज डायरेक्टर हैं, जिन्हें 10 फिल्मों के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन मिले हैं।
- कंपोजर जॉन विलियम्स को 92 की उम्र में उनका 54वां ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है।
- भारत की नीशा पहुजा की डॉक्यूमेंट्री ‘टू किल अ टाइगर’ को इस साल ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला है।