ऑटो

Ather Electric Scooter: सिर्फ 25 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर घर लाइये यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें किस्त और लोन डिटेल

Ather Electric Scooter: अगर आप अपने लिए अच्छी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, जो कि देखने में भी जबरदस्त हो तो आपके लिए ऐथर एनर्जी के दो प्रीमियम स्कूटर अच्छे विकल्प के रूप में हैं। आप मात्र 25 हजार रुपये डाउन पेमेंट कर Ather 450X या Ather 450 Apex फाइनैंस करा सकते हैं। तो चलिए, आपको लोन, डाउनपेमेंट और ईएमआई समेत सारी जानकारी देते हैं।

Ather Electric Scooter Finance: वर्तमान में भारत में प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की अच्छी बिक्री होती है और इस सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस और बजाज के बाद ऐथर एनर्जी का नंबर आता है। शानदार लुक-डिजाइन और फीचर्स के साथ ही अच्छी बैटरी रेंज वाले ऐथर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स स्पीड के मामले में भी अच्छे होते हैं। आप अगर इन दिनों इसके 450एक्स और ऐथर 450 एपेक्स मॉडल में से कोई एक एकमुश्त पैसे देने की बजाय फाइनैंस कराने की सोच रहे हैं तो यह बिल्कुल सरल है।

WhatsApp Group Join Now

Ather Electric Scooter ऐसे खरीदे मात्र 25 हजार में

अब आप मात्र 25 हजार डाउनपेमेंट कर ऐथर के इन दो प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में से कोई एक फाइनैंस करा सकते हैं। इसके बाद आप एक निश्चित ब्याज दर से 3 साल के लिए बाकी के रकम लोन करा सकते हैं और फिर कुछेक हजार रुपये ईएमआई के रूप में चुका सकते हैं। चलिए, पहले आपको ऐथर 450 एक्स और ऐथर 450 एपेक्स की कीमत और खासियत बताते हैं।

भारत में Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये और Ather 450X की एक्स शोरूम कीमत 1.26 लाख रुपये से लेकर 1.29 लाख रुपये तक है। ऐथर के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज 150 किलोमीटर से लेकर 157 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की है। वहीं, टॉप स्पीड 90 kmph से लेकर 100 kmph तक है। लुक और फीचर्स के मामले में ऐथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर बाकी सभी से बेहतर दिखते हैं।

Ather 450 Apex electric scooter range, features

इस स्कूटर की बैटरी की बात करें तो इसमें 3.7kWh बैटरी पैक मिलता है। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि इसकी IDC रेंज 157 किलोमीटर तक है। इसमें नया रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम इस्तेमाल किया गया है। रोचक फीचर्स में नया सिस्टम एक्सिलरेटर को 15 डिग्री पीछे की ओर ट्विस्ट कर सकता है जिससे कि स्कूटर को स्लो डाउन किया जा सकता है। यानि कि बिना ब्रेक्स के स्कूटर धीमा हो सकता है। इसे कंपनी ने मैजिक ट्विस्ट फीचर नाम दिया है।
Ather 450 Apex में 7kW पीक पावर दी गई है। यह मॉडल लाइनअप का इकलौता मॉडल है जिसमें Warp+ मोड मिलता है। कंपनी ने दावा किया है कि स्कूटर जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा केवल 2.9 सेकंड में जा सकता है। इसके अलावा इस स्कूटर में क्विक मोड भी है जिसमें यह 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार भी पकड़ सकता है। यह कंपनी के 450 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। बता दें कि कंपनी ने सीट, हाइट, व्हीलबेस, टायरों का साइज, ग्राउंड क्लियरेंस 450X के जैसा ही रखा है। इसमें नया बेल्ट ड्राइव सिस्टम मिलता है जो कि कंपनी के आने वाले मॉडल्स में भी देखने को मिलेगा। यह खास इंडियम ब्लू कलर के बॉडी पैनल में आता है। चेसिस ब्राइट ओरेंज कलर में है।

WhatsApp Group Join Now

ऐथर 450 एपेक्स लोन डाउन पेमेंट ईएमआई डिटेल्स

Ather 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन-रोड कीमत करीब दो लाख रुपये है। लेकिन आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 25 हजार रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 1.75 लाख रुपये लोन लेगा होगा। मान लीजिए कि आप 3 साल के लिए लोन कराते हैं और ब्याज दर 9 पर्सेंट है तो फिर अगले 36 महीने तक 5,565 रुपये मासिक किस्त, यानी ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको 25 हजार रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Hyundai VENUE Executive: Creta से पहले VENUE को किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ऐथर 450 एक्स लोन डाउन पेमेंट ईएमआई डिटेल्स

Ather 450X 3.7 kWh Gen 3 वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 1,36,008 रुपये है। आप अगर इस प्रीमियम स्कूटर को 25 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 1.11 लाख रुपये करीब लोन लेगा होगा। आप अगर 3 साल के लिए 9 फीसदी ब्याज दर से लोन कराते हैं तो फिर आपको अगले 3 साल तक के लिए 4,325 रुपये मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। ऐथर 450एक्स पर आपको करीब 20 हजार रुपये ब्याज लग जाएंगे। यहाँ आपको अवगत कराई गई जानकारी के उपरांत भी आप एक बार शो- रूम जा कर नवीनवतम जानकारी प्राप्त कर लेवें ।
इस प्रकार से आप कम पैसे में बहुत ही शानदार स्कूटर खरीद सकते है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button