ऑटो

Hyundai Creta: हर 5 मिनट में बिकती है एक Creta, जानें कीमत और खासियत

Hyundai Creta: भारत में SUV कारों का सरताज और सबकी चहेती गाड़ी हुंडई क्रेटा अब 10 लाख ग्राहकों का दिल जीतने में सफल हो गई है और साल 2015 में लॉन्च के बाद बीते 9 साल में इसने अब 10 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। क्रेटा की अब तक की जर्नी और हालिया लॉन्च क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत और खासियत के बारे में जानने के लिए पुरा पढिए ।

Hyundai Creta: पहली बार भारतीय बाजार में जब यह एसयूवी साल 2015 में लॉन्च हुई थी, उस समय किसी ने सोचा नहीं था कि यह कार बाजार में इतनी बड़ी हिट होगी और लोगों का इसे इतना प्यार मिलेगा। लेकिन लॉन्च होने के कुछ ही समय में इस कार में ने भारी रफ्तार पकड़ ली थी । बीते 9 साल में ग्राहकों ने हाल ही लॉन्च फेसलिफ्ट मॉडल समेत कुल 4 अवतार देखे और हर अवतार ने लोगों को दीवाना बनाया। ऐसे में अब इस एसयूवी के साथ एक ऐसा रेकॉर्ड जुड़ा है, जिसके बारे में अधिकतर गाड़ियां सोच भी नहीं पातीं। तो रिकॉर्ड यह है कि भारतीय बाजार में क्रेटा ने 10 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है और आपको जानकर हैरानी होगी कि हर 5 मिनट में एक हुंडई क्रेटा एसयूवी बिक रही है।

WhatsApp Group Join Now

अब तक Hyundai Creta में इतने हुए अपडेट

अभी तक, Hyundai Creta अपनी दूसरी जनरेशन में है और अभी तक इसे कई बार अपडेट किया जा चुका है। जुलाई 2015 में आई Hyundai Creta साल 2018 के अगस्त तक बाजार में रही, इसकी कुल 2.7 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी। मई 2018 में इसका अपडेटेड वर्जन आया, जो फरवरी 2020 तक बिका। इसकी कुल 1.9 लाख यूनिट्स बिकी थीं।

2018 के बाद अगला अपडेट मार्च 2020 में नया मॉडल आया, जो दिसंबर 2023 तक बिक्री के उपलब्ध रहा। इसकी कुल 5.1 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई। और, अब क्रेटा का मौजूदा मॉडल बिक्री के उपलब्ध है, जिसे जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया है।

Hyundai Creta की धमाकेदार बुकिंग

आपको बता दें कि Hyundai Creta के साथ एक और मजेदार बात यह है कि साल 2015 में जब पहली बार क्रेटा लॉन्च हुई थी तो पहले महीने में उसे 60 हजार से ज्यादा बुकिंग मिली थी। इसके बाद जब भी क्रेटा के अपडेटेड मॉडल लॉन्च हुए तो पहले महीने में इसे 50 हजार से ज्यादा बुकिंग मिली। वहीं, पिछले महीने लॉन्च 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को भी पहले महीने में ही 51 हजार बुकिंग मिली। क्रेटा अपने बोल्ड डिजाइन, पावरफुल परफॉर्मेंस, कटिंग एज टेक्नॉलजी, सेगमेंट बेस्ट सेफ्टी के साथ ही जबरदस्त कंफर्ट की वजह से ग्राहकों को आकर्षित करती है।

WhatsApp Group Join Now

2.8 लाख यूनिट का एक्सपोर्ट

साथ ही यह भी जानने लायक बात है कि बीते 8 साल से New Hyundai Creta लगातार देश की नंबर 1 मिडसाइज एसयूवी के पद पर कायम है। अब क्रेटा की 10 लाख फैमिली पूरे होने के मौके पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा है कि “क्रेटा एक ब्रैंड के रूप में भारतीय ग्राहकों के दिल में बसती है। हम ग्राहकों के इस प्यार और भरोसे के लिए आभारी हैं और आने वाले समय में नए माइलस्टोन हासिल करते रहेंगे। भारत में मैन्युफैक्चर क्रेटा की अब तक 2.8 लाख यूनिट विदेशों में निर्यात की जा चुकी है।”

Hyundai Creta facelift की कीमत

अगर अआप भी जानना चाहते है तो आपको बता दें कि नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को ई, EX, S, S(optional), sx, sx tech और SX(optional) जैसे ट्रिम के कुल 28 वेरिएंट्स में बेचा जाता है और इनकी एक्स शोरूम कीमतें 11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.15 लाख रुपये तक जाती है। नई क्रेटा में 2 पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है। वहीं, 4 ट्रांसमिशन विकल्प भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: Hero Splendor: हर महीने 2.55 लाख की बिक्री, क्यों है सब इस बाइक के दीवाने

धांसू फीचर्स और शानदार डिजाइन मिलती है नई क्रेटा में

2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में लॉन्च हुई नई क्रेटा के लुक और फीचर्स की बात करें तो नई ग्रिल और एलईडी लाइटिंग बार के साथ बेहतर हेडलैंप, फॉगलैंप, बंपर और टेललाइट्स, नया टेलगेट डिजाइन, नए अलॉय व्हील, नया इंटीरियर, बेहतर डैशबोर्ड डिजाइन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे अडजस्टेबस ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जर, इन्फोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के 10। 25 इंच की दो स्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वॉयस एनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ, 8 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम, इन-बिल्ट नैविगेशन, 360 डिग्री कैमरा, मल्टीपल एयरबैग्स और लेवल 2 अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसी खूबियां मिलती हैं।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button