Hero Splendor: हर महीने 2.55 लाख की बिक्री, क्यों है सब इस बाइक के दीवाने
Hero Splendor: आप जानते है कि भारत में हर महीने लाखों लोग नई बाइक या स्कूटर खरीदते हैं। पिछला महीना, यानी जनवरी 2024 टू-व्हीलर्स मार्केट के लिए और भी ज्यादा बेहतरीन रहा, जहां लोगों ने जमकर नई मोटरसाइकल और स्कूटर खरीदे। अगर बात करें कि आखिरकार ग्राहकों को किस कंपनी की मोटरसाइकल या स्कूटर सबसे ज्यादा पसंद है तो अव बाइक हीरो स्प्लेंडर है। इस बाइक ने देश की नंबर 1 टू-व्हीलर की पोजिशन पर कब्जा जमाए बैठी है और इसके बाद होंडा एक्टिवा स्कूटर का नंबर आता है। आज हम आपको जनवरी महीने में टॉप 10 में रहे भारत के पॉपुलर स्कूटर और मोटरसाइकल के बारे में बताने जा रहे हैं।
Contents
Hero Splendor को कितने ग्राहक मिले
गत माह जनवरी 2024 की नंबर 1 टू-व्हीलर की बात करें तो इस पज़िशन पर हीरो स्प्लेंडर रही, जिसे 2,55,122 ग्राहकों ने खरीदा। दिसंबर 2023 में इसे 2,27,748 ग्राहकों ने खरीदा था, ऐसे में इसकी बिक्री में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी सालाना रूप से हुई है। आपको बता दें कि कुल टू-व्हीसर मार्केट में हीरो स्प्लेंडर का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा 27 फीसदी का है।
स्पलेंडर के इंजन की बात की जाए तो ये आपको 97.2 सीसी, एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है। मोटरसाइकिल का इंजन आपको 8.02 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। माइलेज की बात की जाए तो ये 75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
होंडा एक्टिवा Hero Splendor के बाद दूसरे स्थान पर
सामान लाने और महिलाओं को भी चलाने में आसानी के लिए लोग activa बहुत खरीदते है और honda activa हीरो स्प्लेंडर के बाद दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन है। बीते जनवरी 2024 में इस स्कूटर को 1,73,760 ग्राहकों ने खरीदा और यह दिसंबर 2023 की 1,44,335 यूनिट के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा है। इसके बाद होंडा शाइन मोटरसाइकल है, जिसे 1,45,2533 ग्राहकों ने पिछले महीने खरीदा। होंडा शाइन की बिक्री में 70 फीसदी से ज्यादा की मासिक वृद्धि हुई है।
बजाज पल्सर चौथे नंबर पर
देश की कंपनी और सस्ते दामों में शानदार लुक और पॉवर वाली बाइक Bajaj Pulsar को भी सदाबाहर बाइक कहा जा सकता है । बजाज ऑटो लिमिटेड की टॉप सेलिंग मोटरसाइकल पल्सर सीरीज बीते महीने भारतीय बाजार की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही, जिसे 1,28,883 ग्राहकों ने खरीदा। पल्सर सीरीज बाइक्स की बिक्री में करीब 21 फीसदी की बढ़ोतरी मंथली रूप से हुई है।
टॉप 5 में हीरो HF Deluxe भी
भारतीय बाजार में कम कीमतों में शानदार बाइक के लिए सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली हीरो कंपनी की HF Deluxe भी टॉप 5 में स्थान बनाने में कामयाब रही है। हीरो मोटोकॉर्प की सस्ती मोटरसाइकल HF Deluxe बीते जनवरी 2024 की पांचवीं बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर रही, जिसे 78,767 ग्राहकों ने खरीदा। इस बाइक की बिक्री में 29 फीसदी की मासिक वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें: Ola S1: Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बम्पर डिकाउंट, अब सिर्फ 84 हजार रुपये से कीमत शुरू
इसमें 97.2cc एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर ‘XSens टेक्नोलॉजी’ के साथ पेट्रोल इंजन मिलता है। Hero XSens के तहत आपको बेहतर माइलेज, लंबी इंजन लाइफ, स्टेबल राइड और कम रखरखाव मिलता है। इंजन अधिकतम 8.02 PS की पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क देता है। यह 100cc स्प्लेंडर प्लस जैसा है। इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। प्रतिद्वंद्वी होंडा शाइन में 98.98 सीसी का इंजन है, जो 7.38 पीएस और 8.05 एनएम का उत्पादन करता है।
टॉप 10 में ये बाइक भी रहीं
बीते जनवरी में छठी सबसे ज्यादा बिकने वाली दोपहिया TVS Jupiter रही, जिसे 74,225 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद suzuki access की 55,386 यूनिट, TVS Raider की 43,331 यूनिट और Bajaj Platina की 33,013 यूनिट बिकी। इन सभी बाइक और स्कूटर की monthly sale में बढ़ोतरी देखने को मिली है। ओवरऑल ग्रोथ की बात करें तो दिसंबर 2023 के मुकाबले जनवरी 2024 में 22 फीसदी की मासिक वृद्धि हुई है।