ऑटो

Tata Punch: Tata Punch के 3 नए वेरिएंट लॉन्च, कीमत सिर्फ 5.99

Tata Punch: आज टाटा मोटर्स ने किए 3 वेरिएंट लॉन्च । गत माह जनवरी 2024 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही टाटा पंच के लाइनअप में तीन नए वेरिएंट्स- Creative MT, Creative Flagship MT और Creative Amt जोड़े गए हैं।

Tata Punch Variants: गत माह जनवरी 2024 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही टाटा पंच के लाइनअप में तीन नए वेरिएंट्स- Creative MT, Creative Flagship MT और Creative Amt जोड़े गए हैं। वहीं, कंपनी ने पुराने 10 वेरिएंट को बंद भी के दिया है। नए जोड़े गए वेरिएंट्स में क्रिएटिव मैनुअल और क्रिएटिव फ्लैगशिप मैनुअल की कीमत क्रमशः 8.85 लाख रुपये और 9.60 लाख रुपये है जबकि क्रिएटिव एएमटी वेरिएंट की कीमत 9.45 लाख रुपये है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

WhatsApp Group Join Now

Tata Punch के नए वेरिएंट्स की कीमतें

टाटा मोटर्स के आज लॉन्च किए गए 3 नए वेरिएंट्स की कीमतों की बात करें तो Creative MT वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 8.85 लाख रुपये, Creative Flagship MT वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 9.60 लाख रुपये और Creative AMT वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 9.45 लाख रुपये है। नए वेरिएंट के जरिये कंपनी ग्राहकों को हाई फेसेलिटी और कम बजट में अच्छी सुविधा देने की कोशिश कर रही है , जिनमें आवश्यक सारे फीचर्स भी हैं।

कंपनी द्वारा बंद किए गए वेरिएंट

टाटा पंच के camo adventure mt, Camo Adventure Rhythm MT, कैमो एडवेंचर एएमटी, Camo Accomplished MT, Camo Adventure Rhythm AMT, Camo Accomplished Dazzle MT, कैमो एक्म्प्लिश्ड एएमटी, Camo Accomplished Dazzle AMT, Creative Dual-Tone और Creative Flagship MT Dual-Tone वेरिएंट्स को बंद किया गया है।

टाटा पंच की कीमत में हाल ही में इजाफ़ा किया गया है। इसकी कीमतों में 17,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। बेस वेरिएंट में 13,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जबकि ज्यादातर वेरिएंट में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सीएनजी वेरिएंट की कीमतों में 17,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी गई है।

वर्तमान में पंच मॉडल लाइनअप 6.13 लाख रुपये से 10.20 लाख रुपये की प्राइस रेंज में है। इशके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6.3 लाख रुपये से 9.60 लाख रुपये तक है जबकि पेट्रोल एएमटी वेरिएंट की कीमत 7.60 लाख रुपये से 10.20 लाख रुपये के बीच है।

WhatsApp Group Join Now

इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन आता है, जो 84bhp और 113Nm जनरेट करता है। फैक्टरी-फिटेड CNG किट के साथ यह इंजन 72bhp और 103Nm जनरेट करता है। इसमें दो गियरबॉक्स ऑप्शन- 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी मिलते हैं।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button