Maruti Ertiga: जनवरी 2024 की बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कार, स्कॉर्पियो से इनोवा और फॉर्च्यूनर तक फेल
Maruti Ertiga: भारतीय परिवारों में बड़ी कार की आवश्यकता अधिक होती है जिसके मारुति सुजुकी अर्टिगा देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। जनवरी 2024 में बिक्री के हिसाब से अर्टिगा ने महिंद्रा स्कॉर्पियो सीरीज, बोलेरो और टोयोटा इनोवा के साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी700, किआ कारेन्स और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी एसयूवी-एमपीवी को पीछे छोड़ दिया। आइए, आज टॉप 10 पैसेंजर वाली 7 सीटर कारों के बारे में बताते हैं।
Maruti Ertiga Becomes Best Selling 7 Seater Car: मारुति सुजुकी की कम कीमत वाली 7 सीटर कार अर्टिगा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार के रूप में कब्जा किए हुए है और इसने बीते महीने, यानी जनवरी 2024 में महिंद्रा स्कॉर्पियो, किआ कारेन्स, टोयोटा इनोवा और फॉर्च्यूनर समेत सभी कंपनियों की बड़ी गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। अगर आप भी अगर इन दिनों अपनी फैमिली के लिए कोई बड़ी सी 7 सीटर एसयूवी या एमपीवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको जनवरी 2024 की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग 7 सीटर एसयूवी और एमपीवी के बारे में बताएंगे ।
Contents
जनवरी महीने Maruti Suzuki Ertiga की कुल बिक्री
अगर जनवरी 2024 की सेल्स रिपोर्ट देखें तो 7 सीटर पैसेंजर वीइकल्स में पहले नंबर पर मारुति सुजुकी अर्टिगा रही, जिसे 14,632 ग्राहकों ने खरीदा। लेकिन हैरानी की बात यह है कि अर्टिगा की बिक्री में सालाना रूप से 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल जनवरी में अर्टिगा को 9750 ग्राहकों ने खरीदा था। मारुति अर्टिगा की एक्स शोरूम प्राइस 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 13.03 लाख रुपये तक जाती है। वर्तमान में अर्टिगा को पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी पेश किया गया है।
बेस्ट सेलिंग में दूसरा स्थान Mahindra Scorpio
एक ऐसी एसयूवी जो लगभग हमेशा ही टॉप 10 में रही है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की धांसू एसयूवी स्कॉर्पियो बीते जनवरी में भारत की दूसरी बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कार रही और इसे 14,293 ग्राहकों ने खरीदा। स्कॉर्पियो की बिक्री में 64 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है। अब महिंद्रा की स्कॉर्पियो सीरीज में स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक जैसी गाड़ियां हैं।
Mahindra Bolero तीसरे स्थान पर
कम कीमत और शानदार पॉवर वाली एसयूवी जिसको भारतीय लोगों का दिल जीत रखा है। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वालीं 7 सीटर कारों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर महिंद्रा बोलेरो है, जिसे बीते जनवरी में 9964 ग्राहकों ने खरीदा। बोलेरो की बिक्री में 16 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है। बोलेरो सीरीज में बोलेरो और बोलेरो नियो जैसी कॉम्पैक्ट 7 सीटर एसयूवी है।
यह भी पढ़ें: Tata EV Price Cut: TATA का 1.2 लाख तक का धमाकेदार ऑफर , Nexon & Tiago EV पर
टॉप 5 में Toyota Innova और Mahindra XUV700
Toyota Innova का भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कारों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है, जिसे जनवरी 2024 में 9400 ग्राहकों ने खरीदा। यह बात आपको हैरान कर देगी कि इनोवा सीरीज की क्रिस्टा और हाईक्रॉस की बिक्री में सालाना रूप से 559 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। किसी भी कार की एकदम से इतनी बिक्री में बढ़ोतरी होना बहुत हैरान करने वाली बात होती है। टॉप 5 में Mahindra XUV700 भी है, जिसे पिछले महीने 7,206 ग्राहक मिले। इस 7 सीटर एसयूवी की बिक्री में 25 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है।