ऑटो

Tata EV Price Cut: TATA का 1.2 लाख तक का धमाकेदार ऑफर , Nexon & Tiago EV पर

Tata Nexon & Tiago EV: पेट्रोल और डीजल कारों में कीमतें बढ़ाने के बाद अब टाटा ने इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें घटा दी है । इस समय इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर क्षेत्र में टाटा मोटर्स लीड कर रही है। इसके पोर्टफोलियो में टाटा नेक्सन ईवी, टाटा टियागो ईवी, टाटा टिगोर और टाटा पंच ईवी हैं।

Tata Nexon & Tiago EV Price Cut: वर्तमान में इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर स्पेस में टाटा मोटर्स सबसे टॉप कर रही है। अब इसके पोर्टफोलियो में टाटा नेक्सन ईवी, टाटा टियागो ईवी, टाटा टिगोर और टाटा पंच ईवी हैं। इन सब कारों में से कंपनी ने नेक्सन ईवी और टियागो ईवी की कीमतों में 1.2 लाख रुपये तक की कटौती की है।

WhatsApp Group Join Now

टाटा ने एक बयान जारी किया है जिसमें बताया गया है कि टाटा अब अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहनों पर छूट देगा । टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (टीपीईएम) ने नेक्सन ईवी और टियागो ईवी की कीमतों में कटौती की घोषणा किया। कंपनी ने Nexon.ev की कीमत में 1.2 लाख रुपये तक की कटौती की है। वहीं, Tiago.ev की कीमत 70,000 रुपये तक कम की गई है।

इन कार पर हो सकती है Tata EV Price Cut

हालांकि, हाल ही में लॉन्च की गई Punch.EV की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस ऑफर के बाद इस समय, Nexon.ev की शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपये तक है जबकि लॉन्ग रेंज Nexon.ev (465km) की कीमत 16.99 लाख रुपये से शुरू है। अब Tiago.ev की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है।

कीमतों को घटाने के बारे में बोलते हुए टीपीईएम के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवत्स ने कहा, “बैटरी की लागत ईवी की कुल लागत का बड़ा हिस्सा है। हाल के दिनों में बैटरी सेल की कीमतों में नरमी आई है और निकट भविष्य में संभावित कमी (कीमत में) पर विचार करते हुए हमने सीधे ग्राहकों तक लाभ पहुंचाने का विकल्प चुना है। “

यह भी पढ़ें: Best Selling Cars: 6 महीने की कुल बिक्री में टॉप पर Maruti WagonR, यह 5 और शामिल

WhatsApp Group Join Now

श्रीवत्स ने कहा, “पिछले कुछ सालों में ईवी की तेज ग्रोथ हुई है। हमारा मिशन देशभर में ईवी को और ज्यादा एक्सेसिबल बनाकर अपनाने में तेजी लाने का है। हमारा मानना ​​है कि अब (कीमत में कमी के बाद) Nexon.ev और Tiago.ev ग्राहकों के बड़े समूह को आकर्षित कर पाएगी। “

इस तरफ देखें कि CY2023 में ईवी की स्ट्रॉन्ग ग्रोथ हुई है, जो ओवरऑल पीवी सेगमेंट से काफी बेहतर रही। PV इंडस्ट्री ने 8% वृद्धि की जबकि EV सेगमेंट में 90% से अधिक की ग्रोथ हुई है। यह ग्रोथ स्पीड CY2024 में भी जारी रहने की पूरी संभावना नजर आ रही है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button