Happy Teddy Day 2024: अपने प्यार को Teddy के साथ दें यह भी! क्यों देना चाहिए पढिए
Happy Teddy Day 2024: प्यार के सप्ताह का आज चौथा दिन है । इस दिन को प्रेमी जोड़े Teddy Day के रूप में मनाते है। आज जिससे इजहार ए मोहब्बत करना चाहते हैं, उसे टेडी तोहफे में देते है।
Happy Teddy Day 2024: प्यार के सप्ताह का आज चौथा दिन है । इस दिन को प्रेमी जोड़े Teddy Day के रूप में मनाते है। आज जिससे इजहार ए मोहब्बत करना चाहते हैं, उसे टेडी तोहफे में देते है। Teddy इसलिए दिया जाता है, क्योंकि यह टेडी आपके नरम दिल और आपके उनके साथ का प्रतीक होता है। आप भले ही उनके करीब न हो, टेडी आपकी कमी को पूरा करने का एक जरिया माना जाता है।
Contents
Happy Teddy Day 2024 के इस खास अवसर पर अपने मोहब्बत को इन सुंदर पंक्तियों के साथ करें तोहफा भेंट –
टेडी सा मुलायम दिल मेरा,
भेज रहा हूं संभालकर रखना।
जब आए प्यार मुझपर
मेरे दिए टेडी को हग कर लेना।
हैप्पी टेडी डे
कुछ एहसासों के साए दिल को छू जाते हैं,
कुछ मंजर दिल में उतर जाते हैं,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
जब जिंदगी में आप जैसे टेडी मिल जाते हैं।
जब भी तुम्हारी याद आती है,
तुम्हारे दिए टेडी को गले लगा लेती हूं।
हैप्पी टेडी डे
आजकल हम हर एक Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं,
कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर एक Teddy में वो ही नज़र आते हैं।
हैप्पी टेडी डे
भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक Teddy बहुत प्यार से,
रखना तुम इसे हमेशा संभाल के,
हो अगर मोहब्बत मुझसे तो।
Happy Teddy Day 2024
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहंचेगा।
यह teddy day quotes बनाएंगे स्पेशल –
आज-कल हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं
कैसे बताए उन्हें,
हमें तो हर टेडी में सिर्फ
वो ही नजर आते है।
अगर आप एक टेडी होते
तो हम आपको अपने पास रख लेते,
डाल झोली में साथ अपने ले चलते
हग करके रोज रात को अपने संग सुलाते।
जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना
टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना
जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता
कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना।
ऐसे भेजें टेडी के साथ प्यार (Happy Teddy Day 2024) –
भेज रहा हूं टेडी बियर तुम्हें प्यार से,
रखना तुम इसको हमेशा संभाल के,
मोहब्बत अगर है तो तुम भी भेज दो,
मुझे भी एक टेडी बियर प्यार से।
मेरे इस टेडी को आप संभाल कर रखना
इसे है आपसे बहुत अधिक प्यार
हम जब भी होते हैं आपसे दूर
तो यही आपके साथ होता है।
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इस में प्यार का खजाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
टेडी डे का मौका है,
फिर क्यों आपने खुद को रोका है,
जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी
इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है।
आज teddy मांगने के लिए सबसे बेस्ट line –
टेडी टेडी पास तो आओ
उनको भी अपने साथ तो ले आओ
बैठे हैं हम तनहा कबसे
उनको हमारी याद दिलाओ।
हैपी टेडी बियर डे
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं
तेरे दीदार में आंखे बिछाए बैठे हैं
तू टेडी डे के दिन बस टेडी दे दे
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं
हैपी टेडी बियर डे
दिल तड़प रहा है इक ज़माने से
आ जाओ टेडी डे के बहाने से
बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन
इक तुम्हारे करीब आने से
हैपी टेडी बियर डे