ऑटो

ADAS Cars: पिछले साल की ADAS के साथ लॉन्च हुई धांसू कारें, ये रही 7 कारों की लिस्ट

ADAS Cars Launched In 2023: ADAS मतलब कि एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम, बीते कुछ सालों में यह बेहद लोकप्रिय हुआ है। ADAS से लैस कार की ओवरऑल सेफ्टी को इंप्रूव करने में सहायता मिलती है।
बीते साल (2023) में लॉन्च हुई बहुत सारी कारों में ADAS सिस्टम दिया जाता है । तो आइए, हम ऐसी 7 कारों के बारे में विस्तृत से बताते हैं।

WhatsApp Group Join Now

ADAS Cars MG Hector/Hector Plus Facelifts

एमजी हेक्टर और एमजी हेक्टर प्लस, दोनों ही कार का 2023 की शुरुआत में अपडेटेड वर्जन आया था। इस कार में एडीएएस सहित कई नए सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध कराए जा रहे है । इस कार में फुल्ली लोडेड सेवी प्रो ट्रिम में ADAS दिया गया है।

Honda City Facelift

होंडा ने मार्च 2023 में अपनी अपडेटेड सिटी सेडान लॉन्च की थी, जिसमें ADAS Cars सिस्टम दिया गया। इससे पहले यह सिस्टम सिर्फ सिटी के हाइब्रिड मॉडल में ही मिलता था। लेकिन, अब होंडा सिटी को सेकंड-फ़्रॉम-बेस V वेरिएंट से ही ADAS मिलने लगता है।

ADAS Cars Hyundai Verna Facelift

हुंडई Verna को 2023 की शुरुआत में अपग्रेड किया गया था। हुंडई ने इसके दो वेरिएंट- SX (O) CVT और SX (O) टर्बो में ADAS दिया है। इसके साथ भी इसमें बहुत सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

WhatsApp Group Join Now

Honda Elevate

होंडा एलिवेट एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इस कार में भी ADAS दिया गया है। इसके टॉप-स्पेक ZX ट्रिम में ADAS मिलता है। बता दें कि यह भारत में कंपनी फिलहाल एकमात्र एसयूवी है जिसमे यह सिस्टम दिया गया है ।

Hyundai Venue And Venue N Line

हुंडाई की बहुत सी कारें है । वैसे तो फेसलिफ़्टेड Hyundai Venue और Hyundai Venue N Line को 2022 में लॉन्च किया गया था। लेकिन, कंपनी ने 2023 में इन कारों को फिर से अपडेट किया और इस पर इन्हें ADAS से लैस किया गया।

ADAS Cars Kia Seltos Facelift

दक्षिण कोरिया की यह एक दिग्गज कंपनी जिसने फेसलिफ़्टेड किआ सेल्टोस को जुलाई 2023 के अपडेट किया गया। इस अपडेटेड वर्जन में ADAS के 17 फीचर्स जोड़े गए और साथ ही कई अन्य फीचर्स भी दिए गए। इसके टॉप-स्पेक जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन वेरिएंट में ADAS आता है। अगस्त 2019 में लॉन्च किए जाने के बाद से किआ ने भारत में सेल्टोस की 6 लाख से ज्यादा यूनिट्स बनाई हैं, जिनमें से लगभग 75% घरेलू बाजार में बेची गई हैं। 2023 में किआ ने सेल्टोस की कुल 1.04 लाख यूनिट्स बेची हैं।

Tata Harrier-Safari Facelifts

भारत की स्वंय की कंपनी TATA अक्टूबर 2023 में नई Tata Harrier और Tata Safari SUV बाजार में आई। दोनों में ADAS दिया गया है। पहले सिर्फ रेड डार्क एडिशन में ADAS मिलता था। अब Adventure Plus A वेरिएंट में भी मिलता है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button