ऑटो

Two Wheeler Sales: देखो बाइक सेल में जनवरी में कौन रही नंबर-1, Royal Enfield ने बेची इतनी बाइक

Two Wheeler Sales: भारत में हीरो मोटोकॉर्प सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचती है। बीते जनवरी महीने में भी इसने भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचे हैं।

Two Wheeler Sales In January 2024: जैसा हम जानते है कू भारत बहुत बड़ा टू-व्हीलर बाजार है। और इस बाजार का सबसे बड़ा प्लेयर हीरो मोटोकॉर्प है। भारत में हीरो मोटोकॉर्प सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचती है। बीते महीने जनवरी में भी हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचे हैं। आइए, देखते हैं कि जनवरी 2024 में Hero, Honda, TVS, Bajaj, Suzuki और Royal Enfield ने भारतीय टू-व्हीलर बाजार में कितनी बिक्री की।

WhatsApp Group Join Now

Hero Two Wheeler Sales

जब भी भारत टू- व्हीलर बाजार का जिक्र होता है तो सबसे ऊपर इसी कंपनी का नाम आता है। हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2024 में 4,20,934 यूनिट्स की बिक्री की है, जो अगर पूरे साल के आधार पर 20.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है। वहीं, इसने जनवरी 2023 में 3,49,437 यूनिट्स को ग्राहकों के बीच पहुंचाया था ।

Honda Two Wheeler Sales

हीरो मोटोकॉर्प के बाद भारत मेन सबसे ज्यादा इसी कंपनी के टू-व्हीलर देखने को मिलते है । Honda की बाइक इंडियन के बीच काफी पोपुलर है। Honda कंपनी हमेशा साल भर नए नए वर्जन मार्केट मेन लाती रहती है । तो देखिए इस बार क्या स्थान रहा है; जनवरी 2024 में होंडा दूसरे नंबर पर रही, इसने 3,82,512 यूनिट्स बेची है, जो जनवरी 2023 में बेची गई 2,78,143 यूनिट से 37.52 प्रतिशत ज्यादा है। होंडा ने इस बार सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है ।

TVS

भारत की स्वंय की कंपनी जो बहुत ही शानदार बाइक निर्माण करती है । इस कंपनी ने जनवरी 2024 में बिक्री 2.91 प्रतिशत बढ़ी और 2,68,233 यूनिट पर पहुंच गई, जो जनवरी 2023 में 2,16,471 यूनिट थी। इसकी बिक्री 51,762 यूनिट बढ़ी है।

WhatsApp Group Join Now

Bajaj Auto

बजाज ऑटो ने जनवरी महीने में 1,93,350 यूनिट्स की बिक्री की है, जो जनवरी 2023 में बेची गई 1,42,368 यूनिट्स से 35.81 प्रतिशत ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: Automatic SUV: देश की 3 सबसे सस्ती Automatic SUV, गियर बदलने से मिलेगा छुटकारा

Suzuki

2024 जनवरी महीने में सुजुकी ने 80,511 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि जनवरी 2023 में इसकी कुल 66,209 यूनिट्स ही बिक्री थीं। सालाना आधार पर इसकी बिक्री 21.60 प्रतिशत बढ़ी है।

Royal Enfield

यह सबसे अधिक लोकप्रिय कंपनी है जिसकी वर्षभर बिक्री चलती रहती है। तो, रॉयल एनफील्ड ने बीते महीने 70,556 यूनिट्स बेची हैं। सालाना आधार पर इसकी बिक्री 4.22 परसेंट बढ़ी है। बता दें कि जनवरी 2023 में इसकी कुल 67,702 यूनिट्स ही बिकी थीं।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button