Hyundai & Kia: Hyundai & Kia की धांसू बिक्री ,12 साल में हासिल किया यह आंकड़ा
Hyundai & Kia: Hyundai motors और उसकी सहयोगी कंपनी Kia ने कहा कि उनकी कुल कंबाइंड इलेक्ट्रिक व्हीकल बिक्री दिसंबर तक 1.5 मिलियन यूनिट (15 लाख) को पार कर गई है।
Hyundai & Kia EV Sales: दक्षिण कोरिया की मशहूर ऑटोमोबाईल कंपनी हुंडई मोटर और उसकी सहयोगी कंपनी Kia ने जानकारी साँझ की कि उनकी कुल कंबाइंड इलेक्ट्रिक व्हीकल बिक्री दिसंबर तक (पहला इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने के बाद से) 1.5 मिलियन यूनिट (15 लाख) को पार कर गई है। हुंडई का अपना पहला ईवी मॉडल जुलाई 2011 में दक्षिण कोरिया में ब्लूऑन लॉन्च किया था, वह आई10 मिनी कार पर बेस्ड था।
Contents
Hyundai & Kia की 2023 में ईवी व्हीकल बिक्री
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हुंडई और Kia ने 2023 में 516,441 ईवी बेची हैं, इससे पिछले साल के अंत में उनकी कुल ईवी बिक्री 1.53 मिलियन यूनिट हो गई थी, जो 2023 के अंत में बढ़कर 1.5 मिलियन से ज्यादा हो गई।
गत 10 वर्ष में हुंडई और Kia ईवी में से 8 विदेशी बाजारों में बेची गई हैं। इनके सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में हुंडई की कोना इलेक्ट्रिक और Ioniq 5 तथा Kia की नीरो और ईवी6 को शामिल किया जाता हैं।
अब Hyundai & Kia नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का प्रोडक्शन
आपको बता दें कि हुंडई ने इस वर्ष के अंत तक में कैस्पर मिनी कार का इलेक्ट्रिफाइड वर्जन लॉन्च करने की योजना बना रखी है। वहीं, Kia दूसरी तिमाही में अपने घरेलू संयंत्र (दक्षिण कोरिया) में ईवी 3 कॉम्पैक्ट ईवी मॉडल का प्रोडक्शन शुरू करने की संभावना दर्शाती नजर आ रही है।
यह है हुंडई-Kia को ग्लोबल टारगेट
2024 में हुंडई का लक्ष्य 4.24 मिलियन व्हीकल बेचने का है, जो पिछले साल के 4.21 मिलियन से थोड़ा अधिक है। वहीं, Kiaका लक्ष्य 3.2 मिलियन यूनिट बेचने का है, जो पिछले साल के 3.08 मिलियन से 3.6 प्रतिशत से अधिक है।
यह भी पढ़ें : Tata Altroz Racer: टाटा अल्ट्रोज रेसर अब ड्यूल टोन कलर में, जल्द होगी लॉन्च
भारत में हुंडई और Kia का ईवी पोर्टफोलियो
भारत में भी यह दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से ऑपरेट करती हैं। 2023 के परिणामों के अनुसार हुंडई भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी है और Kia लगातार ग्रोथ कर रही है। हालांकि, हमारे यहाँ भारत में हुंडई के पास केवल दो इलेक्ट्रिक कारें कोना और Ioniq 5 है। वहीं, Kia के पास केवल एक इलेक्ट्रिक व्हीकल- ईवी6 मौजूद है।
(इनपुट- आईएएनएस)