ऑटो

Tata Altroz Racer: टाटा अल्ट्रोज रेसर अब ड्यूल टोन कलर में, जल्द होगी लॉन्च

Tata Altroz: टाटा मोटर्स ने इस बार, हैचबैक का स्पोर्टियर वर्जन, डुअल-टोन ऑरेंज और ब्लैक कलर स्कीम में दिखाया गया है, जो हुड और रूफ पर ट्विन रेसिंग पट्टियों के साथ-साथ फ्रंट फेंडर पर रेसर बैज भी दिया गया है।

Tata Altroz Racer: टाटा इस साल ऑटो एक्सपो में अपनी अल्ट्रोज़ हैचबैक का एक स्पोर्टियर वेरिएंट पेश किया था, जिसमें अंदर और बाहर दोनों ही तरफ बड़े कॉस्मेटिक अपग्रेड किया गया है। इस बार, हैचबैक का स्पोर्टियर वर्जन, डुअल-टोन ऑरेंज और ब्लैक कलर स्कीम में दिखाया गया है, जो हुड और रूफ पर ट्विन रेसिंग पट्टियों के साथ-साथ फ्रंट फेंडर पर रेसर बैज दिया गया है। इसके साथ ही इसमें ब्लैक-आउट हेडलैंप, ब्लैक-फिनिश्ड मल्टीस्पोक अलॉय व्हील, एक शार्क फिन एंटीना और एक क्लियर रियर स्पॉइलर भी दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now

Tata Altroz Racer के इंटीरियर इस प्रकार है –

कंपनी द्वारा जारी की गई कार में एंबियंट लाइटिंग भी आकर्षक ऑरेंज कलर को जैसी सेड़ो करती है। ऑल-ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री में कंट्रास्ट स्टिचिंग और स्ट्रिप्स की सुविधा दी गई है, जो हेड रेस्ट्रेंट पर रेसर एम्बॉसिंग का कंप्लीमेंट्री है।

Tata Altroz Racer में यह मिल सकते है फीचर्स

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें, तो Tata Altroz Racer 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो लेटेस्ट वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। यह 7.0-इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) को शामिल करने वाली पहली टाटा कार बन गई है। स्टैंडर्ड के तौर पर इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एक एयर प्यूरीफायर और 6 एयरबैग भी शामिल हैं।

टाटा अल्ट्रोज रेसर इंजन पॉवर

इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसका इंजन है, इसमें स्पोर्टियर हैचबैक में नेक्सन से लिया गया 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। रेसर एडिशन 10bhp और 30Nm टॉर्क के आलावा आऊटपुट के साथ अल्ट्रोज iTurbo से बेहतर परफॉरमेंस देता है। यह इंजन 120bhp की पॉवर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो इसे हुंडई आई 20 N लाइन से सीधे टक्कर देने के लिए मजबूत करता है।

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें : Tata Motors CNG: Tata Motors कंपनी का बड़ा ऐलान, CNG कारे होंगी ऑटोमैटिक
= Hero Mavrick:Hero की पावरफुल बाइक Mavrick लॉन्च, RE से मुकाबला

टाटा अल्ट्रोज रेसर कीमत और लॉन्च डेट

अल्ट्रोज रेसर के कीमतों की घोषणा अगले कुछ महीनों में होने की उम्मीद है, जिसके बाद इसकी डिलीवरी शुरू होगी। इसकी कीमत i20 के समान होने की उम्मीद है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 10। 19 लाख रुपये से 12। 31 लाख रुपये के बीच है। हालांकि अभी तक इसके लॉन्च की कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है। सूत्रों का माने तो अनुमान है कि अल्ट्रोज़ रेसर 2024 की पहली छमाही में बाजार में आ सकती है। टाटा ने पहले ही इस मॉडल के लिए टेस्टिंग शुरू कर दी है, और हाल ही में ऊटी में इसके टेस्टिंग प्रोटोटाइप मॉडल को देखा गया। जिसमें इसके इंजन पर हाथ से लिखा ‘रेसर’ दिखने के बावजूद, इसके डिज़ाइन डिटेल को छिपाने का प्रयास किया गया ।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button