ऑटो

MG Astor का नया वर्ज़न क्रेटा-सेल्टॉस की कर देगा छुट्टी, जाने किमत और फीचर

MG Astor 2024: मौरिस गैराज इंडिया ने अपनी एस्टर 2024 को लॉन्च कर दिया है, इस कार को स्प्रिन्ट,शाइन, सिलेक्ट, शार्प प्रो और सेवी प्रो वेरीअन्ट में उतारा गया है। जिसकी शुरुआती किमत 9.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली रखी गई है।

MG Astor 2024 launched: मौरिस गैराज इंडिया ने क्रेटा की प्रतिद्वंदी एस्टर को नए अवतार में भारतीय बाज़ार में पेश कर दिया है। नई एस्टर में एमजी ने भर भर कर फीचर दिए है। जैसे वेंटिलेटेड फ्रन्ट सीट्स,वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो-डीमिंग आईआरवीएम, नया अपडेटेड आई-स्मार्ट 2.0, एडास आदि। इस कार को भारतीय बाज़ार में स्प्रिन्ट,शाइन, सिलेक्ट, शार्प प्रो और सेवी प्रो वेरीअन्ट में 9.98 लाख रुपये की शुरुआती किमत के साथ पेश किया जाएगा। जो इसके राइवल ब्रांडस क्रेटा और सेल्टोस के मुकाबले काफ़ी कम है।

WhatsApp Group Join Now

एक बोल पर बताएगी मौसम,राशिफल और न्यूज अपडेट

एमजी एस्टर आपको एक बोल पर आज के मौसम,खबरें,राशिफल, समय, तिथि आदि बताएगी। इस कर में जिओ वॉयस रिकग्निशन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो आपको बाहरी दुनिया से हमेशा अपडेट रखेगा।

इस कार में कई ऐसे एंटी-थेफ्ट फीचर भी दिए गए है जो आपकी गाड़ी चोरों के हाथ लगने से बचाएगा। एस्टर में डिजिटल एंटी-थेफ्ट फीचर दिया गया है जो बिना नेटवर्क के भी काम करने की क्षमता रखता है।

MG Astor में आपको मिलेगा पर्सनल असिस्टेंट

एमजी की इस कार में आपको एआई आधारित पर्सनल असिस्टेंट के साथ 14 ऑटोनॉमस फीचर मिलेंगे जो मिड-रेंज रडार और मल्टी-पर्पस कैमरा की सहायता से काम करते है। इस गाड़ी में आपको एडास की सुविधा भी देखने को मिलेगी जो आपकी यात्रा को और सुगम और सुरक्षित बनाने में आपकी मदद करेगा।

इस कार में आजकल का सबसे लुभावना और ट्रेंडिंग फीचर पैनोरमिक सनरुफ़ भी दिया गया है। आजकल इस फीचर के बिना गाड़ी को अधूरा माना जाता है। यह गाड़ी आपको 2 प्रकार के पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ मिलती है। जिसमें मैनुअल ऑटोमैटिक और सीवीटी गेयर-बॉक्स का ऑप्शन देखने को मिलता है।

WhatsApp Group Join Now

लॉन्च ईवेंट के दौरान एमजी मोटर इंडिया के सह-प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता ने बताया कि “हम लैटस्ट ऑटमोबील टेक्नॉलजी के साथ अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस वादे को निभाते हुए एस्टर 2024 लाइन-अप में फीचर्स और डिजाइन और बेहतरीनवैल्यू प्रपोजिशन ऑफर किया गया है।”

आपको बात दें कि भारतीय मार्केट में एमजी अपने फीचर लोडेड वैल्यू फॉर मनी गाड़ियों के लिए प्रसिद्ध है। एमजी की हेक्टर ने एसयूवी सेगमेंट में तहलका मचा दिया था। वहीं इनकी टॉप ऑफ द लाइन कार गलोस्टर टोयोटा फॉर्चूनर को कड़ी टक्कर देती है।

Shaitan Singh

शैतान सिंह जन पत्रिका के सह संस्थापक हैं। वे पिछले 5 सालों से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इन्हें ऑटोमोबाइल, टेक्नॉलजी, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, सोशल, पॉलिटिक्स और इंटरनैशनल अफेयर्स जैसे विषयों पर लिखने का अनुभव है। छुट्टियों में मोटरसाइकिल से घूमना पसंद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button