राजस्थान

Rajasthan Cabinet:विभागों का हुआ बंटवारा, भजनलाल होम तो दिया कुमारी को वित्त मंत्री का पद सौंपा, किरोड़ी को नहीं मिल स्वास्थ्य मंत्री का पद!

Rajasthan Cabinet News:राजस्थान मंत्रीमंडल की बैठक के बाद,अब विभागों का बंटवारा हो गया है। भजनलाल होम तो दिया कुमारी को वित्त मंत्री।

Rajasthan Cabinet Updated News: राजस्थान में मंत्रीमंडल की बैठक के बाद, अब विभागों का बंटवारा हो गया है। राज्यपाल के अनुमोदन के बाद शासन सचिवालय ने आदेश जारी किए है।

WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास,वही जगह होगी जहां कार्मिक और गृह विभाग की तरह एक महवपूर्ण मंत्रालय होगा,वहीं दिया कुमारी को वित्त एवं महिला एवं बाल विकास विभाग जैसा विभाग सौंपा गया है। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को भी शिक्षा विभाग का मुख्य नियोजित किया गया है। साथ ही, उन्हें परिवहन विभाग का भी जिम्मा सौंपा गया है। किरोड़ी लाल मीणा को कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय का कार्य सौंपा गया है। गजेन्द्र सिंह खींवसर को शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग का काम सौंपा गया है। हालांकि,राज्यवर्धन सिंह राठौर को उधयोग विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।

भजनलाल शर्मा- कार्मिक विभाग, आबकारी विभाग, गृह विभाग, आयोजन न विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, नीति निर्धारण प्रकोष्ठ, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो।

दिया कुमारी- वित्त विभाग, पर्यटन विभाग, कला साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग,सर्वजनिक निर्माण विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,बाल अधिकारिता विभाग।

प्रेमचंद बैरवा- तकनीकी शिक्षा विभाग,उच्च शिक्षा विभाग,आयुर्वेद योग प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी सिद्धांत होम्योपैथिक विभाग,परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग।

WhatsApp Group Join Now

किरोड़ी लाल मीणा- कृषि एवं उद्योग विभाग ग्रामीण विकास विभाग,आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग,जन अभियोग निराकरण विभाग।

गजेंद्र सिंह खींवसर- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं।

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़- द्योग एवं वाणिज्य विभाग,सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग,युवा मामले और खेल विभाग,कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग,सैनिक कल्याण विभाग,मदन दिलावर विद्यालय शिक्षा विभाग,पंचायती राज विभाग और संस्कृत शिक्षा विभाग।

कन्हैयालाल- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग,भूजल विभाग।

जोगाराम पटेल- संसदीय कार्य विभाग विधि,एवं विधिक कार्य विभाग,नया विभाग।

सुरेश रावत-जल संसाधन विभाग,जल संसाधन योजना विभाग।

अविनाश गहलोत- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

सुमित्रा गोदारा- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग,उपभोक्ता मामला विभाग।

जोगाराम कुमावत +राम कुमावत– शुपालन एवं डेयरी विभाग,गोपालन विभाग,देवस्थान विभाग।

हेमंत मीना-राजस्व विभाग,उपनिवेशन विभाग।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button