CM Bhajan Lal Sharma को मानसरोवर सिटी पार्क में देखकर शॉक हो उठे वॉक कर रहे लोग!
CM Bhajan Lal Sharma:जब मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सिटी पार्क पहुंचे तब वह अकेले थे लेकिन गेट में एंट्री करते ही लोग उन्हे पहचान गए थे और उन्हे वहाँ देखकर शॉक हो गए थे।

Jaipur News: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आज फिर एक बार लोगों को शॉक कर दिया। भजन लाल शर्मा अचानक आज सुबह 6:00 बजे मानसरोवर सिटी पार्क पहुंचे और मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों से रुबरु हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिट इंडिया फिट इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए भजन लाल शर्मा ने सिटी पार्क में बने रनिंग रैप पर वॉक करते हुए लोगों से बातचीत की।
इस दौरान भजन लाल शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करी और उनकी समस्याओं को लेकर उनसे बातचीत की और उनके हाल-चाल जानने की कोशिश की। जब मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अपने आवास से निकले तब किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी की वह कहाँ जा रहे है,क्यों जा रहे है, अपने सिक्योरिटी इंतजाम के साथ में भजनलाल शर्मा ओटीएस से रवाना हो गए और जब वह सिटी पार्क पहुंचे तब वह अकेले थे लेकिन गेट में एंट्री लेते ही लोग उन्हें पहचान गए थे।
इसके बाद लोगों ने उनके आस-पास भीड़ लग गई और जब लोगों को जब इस बात का पता चला कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा उनके बीच वॉक करने के लिए आए है तो लोग फोटो खिचवाने और सेल्फ़ी लेने के लिए उनके आस-पास लोगों का तांता लग गया।
प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक के लिए सिटी पार्क में आने वाले लोगों के चेहरों पे आज अलग ही खुशी देखने को मिल रही थी। अपने बीच अचानक से मुख्यमंत्री को पाकर लोग काफी खुश और उत्साहित नजर आए। सिटी पार्क में कई किलोमीटर की रनिंग मैप पर घूमते हुए भजन लाल शर्मा ने कड़ाके की ठंड के बीच लोगों के बीच बैठकर चाय की चुस्कियां ली। महिलाओं से भी रुबरु होकर उनकी समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वॉक के दौरान अपने चिर परिचित अंदाज में लोगों से मुलाकात करते हुए रवाना हुए।