7 seater cars in India: यह हैं 5 सबसे किफ़ायती 7 सीटर कारें ,खर्चें में पैसा वसूल
7 seater cars in India: बड़े परिवार वाले लोगों में 7 सीटर कारों की बड़ों डिमांड होती है, इस लेख में हम भारत में बिकने वाली किफ़ायती 7 सीटर कारों के बारे में जानेंगे।
7 seater cars in India: अगर आपका परिवार बड़ा है तो आपके मन में यह ख्याल तो जरूर आया होगा कि एक 7 सीटर गाड़ी ली जाए। वैसे तो लो बजट में 7 सीटर गाड़ियों ले ऑप्शन बड़े सीमित है, लेकिन आज आपके लिए हमने भारत में बिकने वाली 7 सीटर कारों ( 7 seater cars in India ) के बारे मे बताया है।
अगर आपका बजट कम है, तो इस सेगमेंट में आपके पास केवल कुछ चुनिंदा विकल्प ही बचते है। इस आर्टिकल में हम कम बजट की 5 सबसे बेहतरीन 7 सीटर कारों के बारें में चर्चा करेंगे।
Contents
7 seater cars in India full list
हमारी इस लिस्ट में शामिल सभी गाड़ियां अपने सेगमेंट में बहुत अच्छा परफ़ॉर्म कर रही है। इन गाड़ियों में आपको 7 सीटर के साथ बेहतर माइलेज और शानदार फीचर मिलते है।
Maruti Suzuki Eritga
यह भारत की सबसे अधिक बिकने वाली 7 सीटर एमपीवी है, जो पिछले कई सालों से मार्केट में एक तरफा राज कर रही है। इस गाड़ी में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 102 Bhp पावर और 136.8 Nm टॉर्क बनाने में सक्षम है।
यह गाड़ी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। मैनुअल में आपको 5 स्पीड और ऑटोमैटिक में 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो गेयरबॉक्स दिया जाता है, जो पैडल शिफ्टर्स के साथ आता है। इस गाड़ी की शुरुआती किमत 8.64 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है।
इस गाड़ी में आपको 18-20 किमी लीटर का माइलेज मिलता है, साथ ही इस गाड़ी में आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। CNG फ्यूल के साथ एरिटगा आपको 27-28 किमी प्रतिकिलो का माइलेज देती है। कम किमत में बड़ी फॅमिली के लिए यह एक किफ़ायती गाड़ी है।
Toyota Rumion
यह वास्तव में Maruti Eritga ही है लेकिन इसे टोयोटा ने मारुति के साथ साझेदारी में रि-ब्रांड करके मार्केट में उतारा है। इस गाड़ी में आपको 1.5 लीटर का मारुति से लिया गया पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। इसके अलावा आपको टोयोटा का प्रीमियम सर्विस अनुभव भी मिलता है। Toyota Rumion की शुरुआती किमत 10.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली से शुरू होती है।
Mahindra Bolero
महिंद्रा की सबसे किफ़ायती 7 सीटर एसयूवी बोलेरो का मार्केट में वर्षों से राज चला आ रहा है। भारत के ग्रामीण क्षेत्रों मे इस गाड़ी का खास दबदबा है। बोलेरो में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाला 1.5 लीटर एम-हॉक डी75 इंजन मिलता है। यह इंजन 76 पीएस की पावर और 210 एनएम का टॉर्क बनाता है। महिंद्रा बोलेरो की किमत 8 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।
Mahindra Bolero Neo
महिंद्रा ने अपनी TUV300 गाड़ी को कुछ बदलावों के साथ बोलेरो निओ के नाम से बाज़ार में पेश किया था। बॉडी ऑन फ्रेम के साथ आने वाली यह एसयूवी अपनी रग्ड बिल्ड क्वालिटी के साथ मॉडर्न फीचर भी ले कर आती है। इस गाड़ी में आपको 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 5 स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 99 Bhp का पावर और 260 NM का टॉर्क बनाता है। इस गाड़ी में आपको 7 सीटर, एंड्रॉयड ऑटो, ए सी, जैसे फीचर मिलते है। बात करने किमत की तो Bolero Neo आपको 9.63 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शो रूम किमत पर मिल जाएगी।
Renault Triber
यह गाड़ी हमारी लिस्ट की सबसे किफ़ायती 7 सीटर एमपीवी है। रेनॉल्ट कंपनी की इस गाड़ी में आपको 1 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है, जो 17-18 किमी प्रतिलिटर का माइलेज देने में सक्षम है। मैनुअल के अलावा आपको इसके टॉप वेरीअन्ट में AMT का ऑप्शन भी देखने को मिलता है। ग्लोबल एनसीएपी ने इस गाड़ी को 4 स्टार की सैफ्टी रेटिंग दी थी। Triber की शुरुआती किमत 6.34 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।