धार्मिक

Vastu Tips for Temple: घर के मंदिर के आस-पास से तुरंत हटाएं ये चीजें, वरना बढ़ने लगेगी नेगेटिव एनर्जी

Puja Vastu Tips: कई बार आप अपने घर के मंदिर के आस-पास कुछ ऐसी चीजें रख देते हैं जिससे नकारात्मक एनर्जी बढ़ने लगती है.

Mandir Astro Tips In Hindi: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ भगवान के प्रति अपना प्यार और आदर दर्शाने का एक तरीका है. मान्यतानुसार जिस घर में रोजाना नियमित तौर पर पूजा-पाठ की जाती है वहां नेगेटिव एनर्जी कोसों दूर चली जाती है और पोजिटिव एनर्जी का प्रवाह होने लगता है. लेकिन कई बार आप अपने घर के मंदिर के आस-पास कुछ ऐसी चीजें रख देते हैं जिससे नकारात्मक एनर्जी बढ़ने लगती है जिससे आपको जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. चलिए आज हम आपको बताएंगे वास्तु शास्त्र के अनुसार मंदिर के पास कौन सी चीजें रखने से वास्तु दोष लगता है.

WhatsApp Group Join Now

ये तस्वीर आज ही हटाएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको कभी भी मंदिर के आसपास पितरों या पूर्वजों की फोटो नहीं लगानी चाहिए. इससे आपको जीवन में बुरे परिणामों को झेलना पड़ेगा. ऐसे में आप उस जगह से तुरंत ही पितरों की फोटो को वहां से हटा दें. वास्तु के अनुसार पितरों की तस्वीर को दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए.

इन चीजों को मंदिर में न रखें

अगर आप घर के मंदिर में या उसके आस-पास कटी-फटी धार्मिक पुस्तके रखते हैं तो इससे घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ने लगती है. इसके अलावा अगर आपके मंदिर में मुरझाए और सूखे फूल रखे रहते हैं तो वास्तु के अनुसार ऐसा करना भी बेहद अशुभ होता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप इन फूलों को वहां से हटा दें.

मंदिर में कितने शंख रखें

बहुत से लोग घर के मंदिर में शंख रखना पसंद करते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार मंदिर में आपको कभी भी एक से ज्यादा शंख रखने से वास्तु दोष लगता है. इसके साथ ही अगर आप घर के मंदिर में शनिदेव की मूर्ति रखते हैं तो ये भी बेहद अशुभ माना जाता है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसी मूर्तियां न रखें

वास्तु के अनुसार आपको घर के मंदिर में कभी भी किसी भगवान के रौद्र रूप की आकृति या मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. इससे घर में क्लेश की स्थिति पैदा होती है. इसके अलावा आपको मंदिर में कभी भी खंडित मूर्ति भी नहीं रखनी चाहिए. ये भी वास्तु दोष का कारण बनती है.

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button