ताज़ा खबरें

US Bomb Attack: ईरान को बाइडेन का बारूदी जवाब! ईरान समर्थकों का काम तमाम, बारूदों से आतंकी अड्डे तबाह

US Attack News: बाइडेन ने जॉर्डन में हुए हमले का करारा जवाब दिया है। एयर स्ट्राइक करके अमेरिका ने ईरान समर्थित अड्डों को नष्ट कर दिया है।

US Bomb Attack: अमेरिका (US) ने सीरिया (Syria) और इराक (Iraq) में कई क्षेत्रों पर एयरस्ट्राइक (US Air Strike) की है. जानकारी के मुताबिक जॉर्डन में अमेरिका पर हुए हमलों के जवाबी कार्यवाही में अमेरिका ने ये एयर स्ट्राइक की है. आज के अभियान में अमेरिका ने ईरान से जुड़े बहुत अड्डों पर स्ट्राइक की है. इस घटना से पहले जॉर्डन में एक हमले में तीन अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई थी, जिसके जवाब में अमेरिका ने स्ट्राइक की है. अमेरिका के जवाबी हमले में ईरान समर्थक 6 लड़ाके मारे गए हैं. शुक्रवार की रात हुआ यह घटना क्रम ।

WhatsApp Group Join Now

घातक हमले का अमेरिका ने दिया मुंहतोड़ जवाब

आपको ज्ञात करा दें कि ये स्ट्राइक हाल ही में जॉर्डन में एक अमेरिकी सैनिक अड्डे पर हुए घातक हमले (US Bomb Attack) के जवाब में किया गया है. अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने दीर अल-जौर में ईरानी मिलिशिया अड्डों पर चार राउंड हवाई हमले किए. जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी टोही विमान हवाई क्षेत्र में अभी भी गश्त जारी रखे हुए हैं.

अमेरिका ने दी ईरान को अंतिम चेतावनी

ध्यान कर लें कि ईरान को अमेरिका ने सीधी धमकी दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि हमें नुकसान पहुंचाया तो उसका जवाब निश्चित तौर से दिया जाएगा । वहीं, सीरिया में ईरान समर्थित लड़ाकों पर हमले के बाद बाइडेन ने कहा कि सिर्फ एक नहीं बल्कि ऐसे कई हमले होंगे.

बम वर्षा से भयभीत ईरानी समर्थक

गौरतलब है कि सीरिया-इराक में अमेरिका ने एयरस्ट्राइक की है. अमेरिकी B-1 बॉम्बर ने आतंकी ठिकानों पर बम बरसाट की हैं. इसमें ईरान समर्थित 6 लड़ाके मिट्टी मिट्टी हो गए हैं. कई लोग घायल भी हुए हैं. लड़ाकू विमानों ने 4 राउंड हवाई हमले किए.

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें : Mira Road news: सनातन यात्रा पर विधर्मियों का हमला, धर्म ध्वज फाड़े और वाहनों में भारी तोडफोड की

ईरान के राष्ट्रपति ने किया स्पष्ट लक्ष्य

बताया जा रहा है कि अमेरिकी टोही विमान अब भी इलाके में गश्त कर रहे हैं. वहीं, अमेरिका की तरफ से इराक और सीरिया में ईरानी ठिकानों पर हमले के चेतावनी के बाद ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि धमकाने वालों को जवाब मिलेगा. हम चुप बैठने वाले नहीं हैं. कोई भी हिमाकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button