ऑटो

Upcoming Cars: इस साल लॉन्च होंगी यह 7 जबरदस्त कारें, परफ़ोर्मेंस से फीचर्स तक होंगी नंबर-1

Upcoming Cars: ध्यान रखें भारत में इस साल मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टाटा मोटर्स और हुंडई समेत कई कंपनियां बहुत सारी नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इनमे पेट्रोल और डीजल कारों के साथ - साथ इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल होंगी।

Upcoming Cars: भारत में इस साल मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टाटा मोटर्स और हुंडई समेत कई कंपनियां बहुत सारी नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इनमे पेट्रोल और डीजल कारों के साथ – साथ इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल होंगी। आपको यहां हम बता रहे हैं इस साल लॉन्च के लिए कौनसी 7 कार तैयार हो रही उनके बारे में।

WhatsApp Group Join Now

Maruti Suzuki EVX Concept

Upcoming Cars Maruti की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 2024 के फेस्टिव सीजन के दौरान आएगी। इस कार को टोयोटा के 27PL स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा। मारुति सुजुकी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि उसकी पहली ईवी में ADAS तकनीक, एक फ्रेमलेस रियरव्यू मिरर और 360-डिग्री कैमरा जैसे कई एडवांस फीचर्स से भरपूर होगी।

2024 Maruti Swift Next gen

Swift (Upcoming Cars)का यह एक पॉपुलर हैचबैक है, जो नए जेनरेशन के रूप में आएगा। यह नए डिजाइन, इंटीरियर और टेक्नोलॉजी के साथ आएगा और 1.2 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगाएगा, जो अधिक माइलेज और परफॉर्मेंस देगा। न्यू जनरेशन स्विफ्ट को 6 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। उम्मदी है कि कंपनी इसे मार्च 2024 के आस पास लॉन्च कर ही देगी ।

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें : 2024 Maruti Swift: लॉन्चिंग से पहले Indian Roads पर नजर आई नई Maruti Swift, इतने सारे फीचर की आस

Tata Curve

Upcoming Cars टाटा कर्व एक कूपे डिजाइन की suv है जिसकी पोजिशन नेक्सन के ऊपर होगी। यह कंपनी की पहली कूपे एसयूवी है। यह 2024 की दूसरी छमाही में भारत में लॉन्च हो सकती है।

Hyundai Creta EV

हुंडई क्रेटा पर आधारिक Upcoming Cars इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2024 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका डिजाइन और स्टाइल अपडेटेड क्रेटा पर बेस्ड होगा। इसको एलजी केमिकल से प्राप्त 45kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा।

Mahindra Thar 5-Door

यह एक ऑफ-रोड एसयूवी है, जो थार का 5-डोर वर्जन है। यह अधिक स्पेस और कॉम्फर्ट के साथ आएगा और दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा – 2। 0 लीटर का पेट्रोल और 2। 2 लीटर का डीजल। इसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये है और यह 2024 के मार्च में लॉन्च हो सकती है।

Mahindra Bolero Neo Plus

यह एक सबकॉम्पैक्ट एमयूवी है, जो बोलेरो नियो का बड़ा वर्जन है। यह 9 सीटर कैपेसिटी के साथ आएगा और 1.5 लीटर का डीजल इंजन लगाएगा, जो 100 बीएचपी का पावर और 260 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करेगा। कंपनी इसे 10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर मार्केट में लॉन्च हो सकती है।

Mahindra XUV300 Facelift

यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो एक्सयूवी300 का फेसलिफ्ट वर्जन है। यह नए डिजाइन और फीचर्स के साथ आएगी और 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन से लैस होगी। कंपनी इसे 9 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर मार्च 2024 में लॉन्च कर सकती है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button