Rare old Notes: पुराने घर से मिले 9 नोट, बेचने पर मिले पूरे 47 लाख रुपये
Rare old Notes: अपने पुराने घर की मरम्मत करवाते समय दादा जी के रखे 9 नोट मिले। जिन्हें बेचने पर 47 लाख रुपये मिले। हाल ही में इन नोटों को एक व्यक्ति ने बेचा जिसने सपनों में भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन उसकी भी किस्मत चमकेगी।
Rare old Notes Price in India: दोस्तों कई बार हमारे पास ऐसी बेशकीमती चीजें पड़ी होती हैं जिन्हें अगर हम बेच दें तो हमारी सारी गरीबी दूर हो जाए लेकिन हम अक्सर इन्हें बेकार समझ कर इधर उधार डाल देते है।
ऐसा ही वाक्या एक ब्रिटिश जोड़े के साथ हुआ। यह अपने घर की मरम्मत करवा रहे थे जहाँ उन्हें 1916 से 1918 के जमाने के 9 ब्रिटिश करंसी की नोट मिले।
उन्होंने ने इन्हें बस एक आम नोट समझ लिया था, लेकिन जब उनके दोस्तों ने इन नोटों की बाजार में किमत पता करने की सलाह दी तो इस जोड़े ने वो नोट Old Curruncy Buyer को दिखाए।
बायर ने जब नोटों की किमत बताई तो इस दंपति का मुँह खुला का खुला रह गया। दरअसल इन नोटों की किमत 47 लाख रुपये बताई गई।
जिन पुराने नोटों को वो मात्र एक कागज का टुकड़ा समझ रहे थे, उन नोटों ने इस दंपति को रातोंरात लखपति बना दिया।
Cash in the Attic शो में मिली असली किमत
यह बुजुर्ग दंपति वीक और जोनेट ब्रिस्टल (ब्रिटेन) में रहते है। वीक एक बिल्डर है वही उनकी पत्नी जोनेट टेक्निशन रह चुकी है। उन्हें Channel 5 के “Cash in the Attic” शो में नोटों की कुल किमत बताई गई तो उनके होश उड़ गए।
एक बार तो इस बुजुर्ग दंपति को इस किमत पर यकीन नहीं हुआ। इस शो में वो अपनी पोती डेनियल को भी ले कर गए थे और यह तीनों नोटों की किमत सुनकर बहुत खुश हुए।
वीक को यह 100 साल पुराने नोट (Rare old Notes) आज से लगभग 30 साल पहले बीमिन्सटर में मिले थे, जब वो एक घर की मरम्मत करवा रहे थे। उन्होंने नोटों को संभाल कर रखा जिसका रिवार्ड उनको मिला।
कभी सोचा ही नही इन नोटों की ऐसी किमत मिलेगी
यह जोड़ी पिछले 58 सालों से साथ रह रही है। एक दूसरे में अटूट प्रेम है। जोनेट का कहना है कि उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि इन नोटों के बदले उसे इतने सारे रुपये मिल जाएंगे।
जोनेट का कहना है कि मैंने सोचा था इसके बदले पौने तीन लाख रुपये मिल जाएंगे जिससे हम दोनों क्रूज पर अपनी डायमंड वेडिंग ऐनवर्सरी मनाएंगे। लेकिन इस किमत ने उन्हें चौका दिया।
इस व्यक्ति ने खरीदे यह Rare old Notes
इन नोटों को खरीदने वाला असली पारखी व्यक्ति है जिसे पुराने नोटों (Rare old Notes) और सिक्कों की अच्छी परख है। यह शख्स कोई और नहीं इंटरनेशनल बैंक नोट्स सोसायटी का प्रेसीडेंट है।
इन नोटों के बदले एक नोट की किमत 7 लाख रुपये मिली और बाकि नोटों की किमत 14 लाख के आसपास मिली। सारे नोट मिलाकर इन्हें कुल 47,42,271 रुपये मिले।
वीक-जोनेट का कहना है कि अब वो क्रूज पर अपनी डायमंड वेडिंग ऐनवर्सरी मनाने के साथ साथ कुछ धन अपने भविष्य के लिए बचत में भी जोड़ेंगे।
मार्केट में पुराने नोट व सिक्कों को बेच कर कई लोग रातोंरात लखपति बन गए। आपके पास भी ऐसा कोई बेशकीमती नोट या सिक्का है तो आप मार्केट में उसकी किमत पता कर सकते है।