ताज़ा खबरें

PM Modi scheme Viksit Bharat: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 1411 करोड़ केआवासों का ई-लोकार्पण,पीएम मोदी की बड़ी सौगात

PM Modi scheme Viksit Bharat: शनिवार की दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं अन्य आवास योजनाओं के अंतर्गत 1,411 करोड़ की लागत से 24,184 आवासों का ई-लोकार्पण किया है।

PM Modi scheme Viksit Bharat: शनिवार की दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं अन्य आवास योजनाओं के अंतर्गत 1,411 करोड़ की लागत से 24,184 आवासों का ई-लोकार्पण किया है। इसी बीच पीएम मोदी ने लाभार्थियों से बातचीत भी की। प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी जनवरी महीने ही मुझे वाइब्रेंट गुजरात समिट में आने का मौका मिला था। वाइब्रेंट गुजरात के 20 साल पूरे हो चुके हैं। इस बार का आयोजन भी आपने बहुत शानदार तरीके से किया। ये गुजरात और देश के लिए निवेश के लिहाज से बहुत शानदार कार्यक्रम था।

WhatsApp Group Join Now

PM Modi scheme Viksit Bharat गुजरात कार्यक्रम को विडिओ कॉंफरेसिंग के जरिए जॉइन किया –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम अटेन्ड करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं अन्य आवास योजनाओं के अंतर्गत 1,411 करोड़ की लागत से 24,184 आवासों का ई-लोकार्पण किया। इसी बीच पीएम मोदी ने लाभार्थियों से बातचीत भी की। प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी जनवरी महीने ही मुझे वाइब्रेंट गुजरात समिट में आने का मौका मिला था। वाइब्रेंट गुजरात के 20 साल पूरे हो चुके हैं। इस बार का आयोजन भी आपने बहुत शानदार तरीके से किया। यह कार्यक्रम गुजरात और देश के लिए निवेश के नजरिए से बहुत बेहतर था।

हर किसी को पक्की छत का वादा भी किया

वार्तालाप के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी भी गरीब के लिए उसका अपना घर उसके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी होता है, लेकिन समय के साथ परिवार बढ़ रहे हैं, इसलिए नए घरों की जरूरत भी बढ़ रही है। हमारी सरकार का प्रयास है कि हर किसी के पास पक्की छत हो, अपना खुद का घर हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि “आज जिन परिवारों को उनका नया घर मिला है, उन सब परिवारजनों को मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। जब ऐसे काम होते हैं, तभी देश कहता है मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की भी गारंटी।”

विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल आयोजन

विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आवासों का लोकार्पण करते हुए मोदी ने कहा कि हमने नवंबर, दिसंबर और जनवरी के महीने में पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल आयोजन देखा। गांव-गांव में मोदी की गारंटी की गाड़ी पहुंची। सरकार के ऐसे ही प्रयासों से पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। सरकार इन 25 करोड़ लोगों के साथ हर कदम पर खड़ी रही और इन साथियों ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया और ये 25 करोड़ लोग गरीबी को परास्त करने में सफल हुए। इसी बीच आगामी वर्षों में गरीबी मिटाने को लेकर भी बातचीत की।

यह भी पढ़ें: Bharat Ratna: प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया भारत रत्न का, देखें कौन है वो 3 शख्सियत

WhatsApp Group Join Now

सभी के सहयोग और योगदान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान स्वदेशी आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन जन-जन का संकल्प बन गया था। देश के लिए आज वैसा ही संकल्प विकसित भारत का निर्माण बन गया है। देश का बच्चा-बच्चा चाहता है कि आने वाले 25 साल में भारत विकसित राष्ट्र बने। इसके लिए हर कोई अपना हर संभव योगदान दे रहा है।

कार्यक्रम में मोदी ने योजनाओं के क्रियान्वयन में अग्रणी रहने का जिक्र करते हुए बताया कि मुझे खुशी है कि पीएम आवास योजना को लागू करने में गुजरात हमेशा आगे रहा है। इसके तहत शहरी इलाकों में 8 लाख से ज्यादा घर बनाए जा चुके हैं। पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 5 लाख से ज्यादा घर बनाए गए हैं।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button