ऑटो

Pajero Back to India: भारत की सड़कों पर फिर दिखेगी पजेरो और लैंसर वाली मित्सुबिशी, टीवीएस मोबिलिटी के साथ मिलाया हाथ

Pajero Back to India: fourtuner से भी ज्यादा धमदार SUV पजेरो जो किसी समय भारत की टॉप थी । आपने सुना ही होगा लेकिन अब यह कारें सड़कों पर ना के बराबर दिखती हैं क्योंकि इन्हें बनाने वाली कंपनी मित्सुबिशी, भारत से जा चुकी है। लेकिन, अब मित्सुबिशी वापस भारत लौट रही है।

Pajero Back to India Mitsubishi Returning To India: मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक जापानी कार निर्माता मित्सुबिशी की कारें अब बहुत जल्द भारत की सड़कों बदौड़ती हुई नजर आएंगी। कंपनी ने कई सालों पहले भारत से अपना कारोबार समेट लिया था, परंतु कंपनी अब दोबारा भारतीय बाजार में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने भारतीय टू-व्हीलर निर्माता TVS Motors के साथ साझेदारी में जॉइंट वेंचर शुरू करने का ऐलान किया है, जिसके तहत कंपनी TVS Mobility में 30 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगी। बताया जा रहा है कि यह मित्सुबिशी 300 करोड़ रुपये के निवेश से टीवीएस मोबिलिटी में 32 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल कर सकती है। इस नए जॉइंट वेंचर का नाम “टीवीएस व्हीकल मोबिलिटी साॅल्यूशन” (TVS VMS) रखा गया है।

WhatsApp Group Join Now

Pajero Back to India को लेकर TVS मोबेलिटी का बयान

हाल ही टीवीएस मोबिलिटी की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस निवेश का मकसद पैसेंजर कारों, कमर्शियल व्हीकल्स और मैटेरियल हैंडलिंग इक्यूप्मेंट्स (एमएचई) को लेकर दोनों पार्टीज के विजन को आगे बढ़ाना है। बयान के अनुसार, इस कारोबारी मॉडल में अगले तीन से पांच सालों में दो अरब डॉलर का रेवेन्यू हासिल करने का पोटेंशियल होगा।

TVS Mobility के निदेशक आर दिनेश ने कहा कि ‘‘टीवीएस मोबिलिटी ने भारत में अपने डीलरशिप कारोबार के जरिए व्हीकल मार्केट की सेल्स, सर्विस और डिस्ट्रीब्यूशन में लीडिंग भूमिका निभाई है। एमसी के साथ यह सहयोग टीवीएस को कंप्लीट व्हीकल इकोसिस्टम के लिए सॉल्यूशन देने में सक्षम बनाएगा। ‘

मित्सुबिशी कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ऑटोमोटिव एंड मोबिलिटी ग्रुप) के शिगेरू वाकाबायाशी ने (Pajero Back to India) कहा कि तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार में पकड़ बनाने के लिए कंपनी टीवीएस मोबिलिटी समूह के साथ अपने संबंधों को बढ़ा रही है। इसमें बिक्री के बाद सेवा प्रदाता टीवीएस ऑटोमोबाइल सॉल्यूशंस (टीएएसएल) में निवेश भी शामिल है।

कंपनी के निदेशक का कहना, कारोबार के विस्तार में मदद करेगी टीवीएस

मित्सुबिशी भारत कंपनी के निदेशक आर. दिनेश ने कहा कि, जॉइंट वेंचर के तहत मित्सुबिशी भारत में अपने कारोबार को फैलाने के लिए TVS Mobility के मौजूदा डीलरशिप की सहायता लेगी। कंपनी टीवीएस के 150 से ज्यादा आउटलेट्स का फायदा उठाते हुए अपना शोरूम खोलेगी। TVS Mobility के पास अहम कंपनियों मसलन अशोक लीलैंड, होंडा, महिंद्रा और रेनो आदि की डीलरशिप हैं और यह मुख्य रूप से तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में है। नई कंपनी की बाकी 68 फीसदी हिस्सेदारी टीवीएस मोबिलिटी के पास रहेगी। नई कारों की बिक्री में भारत ग्लोबल लेवल पर तीसरे नंबर पर होने के बावजूद यहां सुजुकी मोटर को छोड़कर जापानी व्हीकल कंपनियों की उपस्थिति सीमित है। जापानी कार कॉम्पनियों को बढ़ावा देकर निवेश बढ़ाने का उद्देश्य रख गया है।

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: Mahindra XUV400 EV: अब मार्केट में महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक SUV, Tata Nexon EV को सीधी टक्कर दे रही

यह है मित्सुबिशी का लक्ष्य

TVS और Mitsubishi के बीच जॉइंट वेंचर के तहत ₹15,000 करोड़ का राजस्व लक्ष्य लक्ष्य रखा गया है। जॉइंट वेंचर के तहत अगले तीन से पांच वर्षों में राजस्व के 2 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद जताई गई है। भारत ऑटोमोबाइल के लिए अमेरिका और चीन के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है, जहां पिछले साल 50 लाख से ज्यादा वाहन बेचे गए। ऑटोमोबाइल बाजार की अगले कुछ वर्षों में 6% से 7% की दर से बढ़ने की उम्मीद है। और इसी राजस्व को बढ़ावा देने के लिए TVS मित्सुबिशी के मिलकर कार्य कर रही है ।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button