ऑटो

Mahindra three wheeler: Mahindra ने SUV के बाद अब इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट अपने नाम, यह है सबसे टॉप मॉडल

Mahindra three wheeler: महिंद्रा एंड महिंद्रा का अब इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में भी दबदबा है। आप जानते होंगे के महिंद्रा के SUV और ट्रैक्टर के बाजार में अपने पैर जमाए हुए है और सबसे टॉप पर है लेकिन, महिंद्रा ने न सिर्फ एसयूवी सेगमेंट में अपनी धमक जमाई है बल्कि इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में भी महिंद्रा का दबदबा है।

Mahindra Three Wheeler: आप जानते होंगे के महिंद्रा के SUV और ट्रैक्टर के बाजार में अपने पैर जमाए हुए है और सबसे टॉप पर है लेकिन, महिंद्रा ने न सिर्फ एसयूवी सेगमेंट में अपनी धमक जमाई है बल्कि इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में भी महिंद्रा का दबदबा है। इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड (MLMML) ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बाजार में अपना नाम नंबर 1 पर कायम रखा है।

WhatsApp Group Join Now

Mahindra three wheeler के बारे ताजा रिपोर्ट

MLMML की रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी प्राप्त होती है कि वह भारत की नंबर-1 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है महिंद्रा, जिसने अब तक 1.4 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बेचे हैं। कंपनी की ओर से आगे बताया गया कि भारतीय इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर स्पेस में उसकी बाजार हिस्सेदारी 9.3% है। L5 EV कैटेगरी में MLMML की बाजार हिस्सेदारी 55.1% है।

नवीन बयान में MLMML ने बताया कि महिंद्रा ने 40000 ईवी मात्र आठ महीनों में बेची हैं। बिक्री की स्पीड को दो नए प्रोडक्ट- Treo Plus के साथ-साथ ई-अल्फ़ा सुपर रिक्शा और कार्गो वेरिएंट को मार्केट में उतारने से बढ़ावा मिला है। इससे पता चलता है महिंद्रा के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग बढ़ी है।

MLMML ने आधिकारिक बयान में कहा कि डिमांड को पूरा करने के लिए प्रोडक्शन तीन गुना बढ़ा दिया गया है। वर्तमान समय में एमएलएमएमएल के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बेंगलुरु, हरिद्वार और जहीराबाद में हैं।

यह भी पढ़ें: E-Luna:Luna का धांसू comeback अब आ गया इलेक्ट्रिक, electric व्हीकल में सबसे सस्ता

WhatsApp Group Join Now

MLMML की एमडी और सीईओ सुमन मिश्रा ने कहा, “FY24 में हमारी कस्टमर-फर्स्ट अप्रोच ने लास्ट माइल ट्रांसपोर्टेशन स्पेस को इलेक्ट्रिफाई करने के हमारे प्रयासों को तेज करने में मदद की है। ” उन्होंने कहा, “8 महीनों के भीतर 40000 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की बिक्री की है। “

इस बार MLMML के ईवी पोर्टफोलियो में ट्रेओ (Treo), ट्रेओ प्लस (Treo Plus), ट्रेओ ज़ोर (Treo Zor), ट्रेओ यारी (Treo Yaari), ज़ोर ग्रैंड (Zor Grand), ई-अल्फ़ा सुपर (e-Alfa Super) और ई-अल्फ़ा कार्गो (e-Alfa Cargo) आदि को शामिल किया गया हैं।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button