आज के भावताज़ा खबरें

LIC Share Price: पिछले 10 साल में कितने बदले LIC और HAL के हालात?, जानें फायदा या नुकसान

LIC Share Price: पीएम मोदी ने आज PSU Companies का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि पीएसयू कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटल 17 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो कि 10 साल पहले की तुलना में दोगुना है।

LIC Share Price: आज संसदीय कार्यवाही के समय में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए LIC और HAL की स्थिति का जिक्र करते हुए पब्लिक सेक्टर यूनिट की चर्चा की। जवाबी कार्यवाही में कांग्रेस ने पीएसयू कंपनियों को लेकर वर्तमान सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए। और प्रधानमंत्री मोदी ने उन सभी का जवाब देकर विपक्ष को घेरा है।

WhatsApp Group Join Now

इन सभी चर्चाओ के बीच पीएम मोदी ने पब्लिक सेक्टर यूनिट के मार्केट कैप का भी जिक्र किया। मोदी ने बताया कि बाजार में कारोबार कर रही सभी पीएसयू कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटल 17 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो कि 10 साल पहले की तुलना में दोगुना है। उन्होंने कहा कि साल 2014 में यही वैल्यू करीब 9.5 लाख करोड़ रुपये थी।

मोदी सरकार में LIC Share Price के हाल

पीएम मोदी के मुताबिक, देश में पब्लिक सेक्टर यूनिट्स की स्थिति अब मजबूत और सुधार को देखा जा सकता है। यह कंपनियां फिलहाल जबरदस्त प्रगति कर रही हैं। अब हम जिक्र करते हैं कि LIC और HAL की स्थितियों में मोदी सरकार के आने के बाद से कितना सुधार हुआ है-

LIC को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

कॉंग्रेस की सभी बातों को नकारते हुए पीएम मोदी ने कहा कि LIC और HAL को लेकर कांग्रेस ने कई तरह की बातें की हैं, लेकिन इन सभी का कोई भी मतलब नहीं है। बोले कि सभी बातें खुद आँकड़े कहते है हम नहीं कहते । एक तरफ एलआईसी में जबरदस्त प्रगति देखने को मिली है। पीएम मोदी ने कहा कि यह आप एलआईसी की परफॉर्मेंस को देखकर ही पता लगा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

एक साल में LIC Share Price में 72 प्रतिशत की बढ़ोतरी

वर्तमान में LIC का शेयर मार्केट 1,049.90 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, एक साल पहले इस शेयर का भाव 600 रुपये के करीब था। एक साल में एलआईसी के शेयर में 72.04 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, इस समय एलआईसी का मार्केट कैप 6.60 लाख करोड़ पर है।

मार्केट कैप में LIC की स्थिति

अब LIC देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। मार्केट कैप के हिसाब से एलआईसी ने एसबीआई को भी पछाड़ दिया है। अब LIC का मार्केट कैप 6.62 लाख करोड़ पर है। वहीं, SBI का मार्केट कैप केवल 6.02 लाख करोड़ पर अटका पड़ा है।

एक साल में HAL 142 फीसदी चढ़ा

LIC के बाद अगर हम HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) की बात करें तो इसमें भी शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। लगभग पिछली फरवरी में HAL के शेयर ने निवेशकों को 142.25 फीसदी यानी 1,731.07 रुपये का रिटर्न दिया है। लगभग पिछली फरवरी HAL का शेयर 1216 रुपये के लेवल पर था। वहीं, आज कंपनी का स्टॉक 2,948 के लेवल पर क्लोज हुआ है।

HAL का मार्केट कैप

मार्केट कैप की बात करें तो HAL का मार्केट कैप 1.97 लाख करोड़ पर है। इस शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 3,079.00 रुपये है। वहीं, लो लेवल 1,178.50 रुपये है। अगर 6 महीने का चार्ट देखा जाए तो इस शेयर ने निवेशकों को 56.15 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button