IND vs SA: फैंस ने उठाई इस दिग्गज को टीम में लाने की मांग बोले,’श्रेयस अय्यर से 100 गुना बेहतर हैं अजिंक्य रहाणे।’
IND vs SA, 2nd Test Highlights: श्रेयस अय्यर ने फिर एक बार अपने आपको टीम की कमजोरी साबित कर दिया है।
IND vs SA, Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर एक बार फिर टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की कमजोर कड़ी साबित हो चुके हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर की हालत खराब है। श्रेयस अय्यर के टैलेंट की पोल साउथ अफ्रीका की तेज और बाउंसी पिचों पर खुलकर रह गई है। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में केपटाउन में, श्रेयस अय्यर जीरो स्कोर पर पवेलियन लौट गए। श्रेयस अय्यर को टेस्ट क्रिकेट में अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण आलोचकों के निशाने पर आना पड़ा है। सोशल मीडिया पे फैन्स ने श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम से बाहर निकालने की मांग की है।
रहाणे को टेस्ट टीम में शामिल करने की उठी मांग
अजिंक्य रहाणे की विदेशी परफॉर्मेंस के बावजूद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के सीरीज में शामिल नहीं किया गया है. टीम मैनेजमेंट ने श्रेयस अय्यर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भरोसा दिखाया है. श्रेयस अय्यर ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में 31, 6 और 0 रन के स्कोर बनाए हैं. श्रेयस अय्यर आखिरी आठ टेस्टों में 30 रन का आंकड़ा नहीं पार कर पाए हैं. उन्होंने आखिरी आठ टेस्टों में 29*, 4, 12, 0, 26, 31, 6 और 0 रन के स्कोर बनाए हैं. फैंस ने प्रदर्शन के आधार पर अजिंक्य रहाणे को एक मौका देने की मांग की है.
अजिंक्य रहाणे का विदेशों में शानदार रिकॉर्ड
अजिंक्य रहाणे ने इस साल जुलाई में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला है, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था। इस टेस्ट सीरीज के बाद, अजिंक्य रहाणे को दोबारा टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है। अजिंक्य रहाणे के पास मुश्किल पिच पर अच्छे बल्लेबाजी का दम है। वह साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों के खिलाफ होने वाले मैचों में अच्छे रन बना चुके हैं। साल 2013-14 में साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ उन्होंने पहली बार खेला था। इस दौरा में, अजिंक्य ने 4 टेस्ट पारियों में 47, 15, 51*, और 96 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले डरबन किंग्समीड में, उन्होंने 96 रन बनाए, जो 157 गेंदों में खेले गए थे, और सीरीज में 69.66 की औसत से 209 रन बनाए थे।