Hyundai CRETA N Line: भारत में नई Creta की बुकिंग शुरू, 11 मार्च को होगी लॉन्च, देखें कीमत और खास बातें
Hyundai CRETA N Line: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड नई क्रेटा फेसलिफ्ट के जरिये धमाल मचाने के बाद अब आगामी 11 मार्च को इस एसयूवी का स्पोर्टी वेरिएंट क्रेटा एन लाइन लेकर आ रही है। इससे पहले कंपनी ने क्रेटा एन लाइन की बुकिंग शुरू कर दी है। चलिए, आपको हुंडई क्रेटा एन लाइन के बारे में सारी बातें विस्तार से बताते हैं।
Hyundai CRETA N Line Booking Opens: आई20 और वेन्यू के एन लाइन वेरिएंट्स के बाद अब हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अपनी टॉप सेलिंग एसयूवी क्रेटा को भी एन लाइन अवतार में पेश करने वाली है। बीते जनवरी में नई क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च हुई और अब आगामी 11 मार्च को क्रेटा एन लाइन लॉन्च हो रही है। लॉन्च से पहले 2024 हुंडई क्रेटा एन लाइन की बुकिंग शुरू हो गई है। आप भी 25000 रुपये टोकन अमाउंट देकर हुंडई डीलरशिप पर क्रेटा एन लाइन बुक करा सकते हैं।
Hyundai CRETA N Line की डिजाइन और लुक
हुंडई क्रेटा एन लाइन को WRC इंस्पायर्ड डिजाइन, स्पोर्टी लुक, पावरफुल परफॉर्मेंस और बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस के कॉम्बो के रूप में पेश किया जाएगा। इसमें N Line स्पेसिफिक स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल के साथ एन लाइन एंबलम, रेड इंसर्ट के साथ नया फ्रंट बंपर डिजाइन, R18 साइज के नए अलॉय व्हील, रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स और स्पोर्टी अपील के लिए इसके साइड सील पर रेड इंसर्ट दिए गए हैं। बाद बाकी क्रेटा एन लाइन में रेड इंसर्ट के साथ स्पोर्टी स्किड प्लेट, स्पोर्टी ट्विन एग्जॉस्ट जैसी बाहरी खूबियां भी दिखती हैं, जो कि इसके लुक को और बेहतर बनाता है।
क्रेटा एन लाइन के फीचर्स
रेपोर्ट्स और सूत्रों कि माने तो Hyundai CRETA N Line फीचर्स के मामले में भी काफी जबरदस्त होगी। इसमें 42 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स और 70 से ज्यादा अडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस एसयूवी 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक, हिल असिस्ट कंट्रोल समेत सुरक्षा से जुड़ीं और भी काफी सारी खूबियां हैं। यहां बता दें कि चूंकि एन लाइन कारें किसी हुंडई की कारों के टॉप एंड वेरिएंट में आते हैं, ऐसे में क्रेटा एन लाइन में भी क्रेटा फेसलिफ्ट के टॉप वेरिएंट्स की माफिक सारी खूबियां दिखेंगी, जो कि सेफ्टी और कंफर्ट से जुड़ीं होंगी।
यह भी पढ़ें: Kia Maintenance Cost: इस प्रकार से कम cost में कर सकते है Kia मेनटेनेंस, यहाँ है पूरी जानकारी
CRETA N Line इंजन और पावर
हुंडई क्रेटा एन लाइन में 6 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल असिस्ट कंट्रोल सहित 70 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की आगामी एसयूवी क्रेटा एन लाइन को पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है। इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 158bhp और 253Nm जनरेट करता है। साथ ही इसमें एक्सक्लूसिव थंडर ब्लू कलर और ब्लैक रूफ कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जो कि स्टाइल और थ्रिल के फ्यूजन के रूप में ग्राहकों को आकर्षिक करेगी। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि हुंडई क्रेटा एन-लाइन के रूप में हम ग्राहकों को फ्यूचरिस्टिक टेक्नॉलजी और स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन देने जा रहे हैं।