स्पोर्ट्स

IND vs SA: भड़के हरभजन सिंह टीम इंडिया के सिलेक्शन पर! इन खिलाड़ियों को बाहर करने पर उठाए गए सवाल

Harbhajan Singh Statement:साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के खराब सिलेक्शन पर भड़के हरभजन सिंह।

Harbhajan Singh: भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया की हार से काफी भड़के हुए है। हरभजन सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के खराब सिलेक्शन से काफी निराश है। हरभजन का कहना है की भारतीय टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को बाहर नहीं करना चाहिए था।

WhatsApp Group Join Now

टीम इंडिया के सिलेक्शन पर भड़के हरभजन सिंह!

बता दें की साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की 32 रनों से हार हुई है। इस दौरान टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज कम अनुभव होने की वजह से साउथ अफ्रीका की उछाल लेती पिच पर रन बनाने में नाकामयाब रहें। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे युवा बल्लेबाजों के पास साउथ अफ्रीका से हारने का कोई जवाब नहीं था। ऐसे में हरभजन सिंह ने प्लेयर्स पर निशाना साधने में कोई चूक नहीं की।

इन खिलाड़ियों को बाहर करने पर उठाए सवाल

हरभजन सिंह का कहना है की भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाजों को नहीं चुनकर बहुत बड़ी गलती करी है। हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘हमारे पास अभी भी टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा से बेहतर बल्लेबाज नहीं है. चेतेश्वर पुजारा भले ही स्लो खेलते हैं, लेकिन वह आपको मुसीबत से बचाते हैं और इसी वजह से हम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट जीते हैं।’

विदेशों में हर जगह जाकर रन बनाए

हरभजन सिंह द्वारा आगे कहा गया, ‘चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने विदेशों में हर जगह जाकर रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अजिंक्य रहाणे को नहीं चुना गया और चेतेश्वर पुजारा को भी किसी वजह से बाहर किया गया है। मुझे समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों किया गया है।’ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय टीम का उद्देश्य इस मैच को जीतकर ये सीरीज 1-1 से बराबर करना रहेगा।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button