रोजगारसरकारी योजना

Delhi TGT Vacancy 2024: DSSSB में TGT वैकेंसी, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, यहाँ से भरें फॉर्म

Delhi TGT Vacancy 2024: DSSSB में TGT टीचर भर्ती के फॉर्म आज, 7 फरवरी से भरे जा रहे है । डीएसएसएसबी ने ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए 2897 पदों पर अध्यापक भर्ती निकाली है। अब से आप dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अप्लाई करने की अंतिम डेट 8 मार्च है। नोटिफिकेशन का पीडीएफ नीचे दी गई है।

Delhi TGT Vacancy 2024: ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का सुनहरा अवसर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने TGT के करीब तीन हजार पदों पर एक भर्ती निकाली है। इसके तहत ड्रॉइंग टीचर के पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी। अगर आप निम्नतम योग्यता रखते हैं और दिल्ली में सरकारी शिक्षक नौकरी पाना चाहते हैं, तो अब इंतजार न करें। क्योंकि डीएसएसएसबी टीजीटी रजिस्ट्रेशन आज, बुधवार 7 फरवरी 2024 से आरंभ हो रहे हैं। फ़ॉर्म इसकी ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर लिंक एक्टिव होगा।

WhatsApp Group Join Now

इस भर्ती के फॉर्म भरने के लिए आपको करीब एक महीने का समय मिलेगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अप्लाई करने की आखरी तारीख 8 मार्च 2024 है। इसके बाद फॉर्म ला ऑप्शन बंद कर दिया जाएगा।

Delhi TGT Vacancy 2024 Qualification

जो उम्मीदवार ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पदों पर चयनित होना चाहता है वे यहां से चयन प्रक्रिया एवं NCTE की ओर से निर्धारित योग्यता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
टीजीटी बनने के लिए आपका 12वीं/ संबंधित विषय में ग्रेजुएशन एवं बीएड उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार का TET या CTET भी पास होना आवश्यक है।

TGT Required आयु सीमा

टीजीटी सीधी भर्ती के पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है परंतु केंद्रीय विद्यालय संगठन में कार्यरत कर्मचारियों के लिए आयु सीमा का कोई प्रतिबंध नहीं है।

WhatsApp Group Join Now

ST,SC तथा ओबीसी एवं अन्य आरक्षित वर्गों को केंद्रीय सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।

वेतन और भत्ते

ट्रेंड ग्रैजएट टीचर पद का वेतन सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल-7 के अनुसार 44490-142400 पे-स्केल में निर्धारित होगा. अर्थात इस पद पर आरंभिक वेतन ₹44490 तथा सरकार द्वारा देय अन्य भत्ते जैसे महंगाई भत्ता आवास भत्ता आदि देय होंगे।

Delhi TGT Vacancy 2024 Online Apply कैसे करें?

  • सबसे पहले दिल्ली एसएसएसबी की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ही विज्ञप्ति टैब के नीचे स्क्रॉल करके टीजीटी एंड ड्रॉइंग टीचर वैकेंसी का लिंक क्लिक करें। इस नोटिफिकेशंस की विज्ञापन संख्या 02/2024 है।
  • पीडीएफ का लिंक मिलेगा। PDF डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ लें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स रेडी कर लें और आगे नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करके रजिस्ट्रेशन शुरू करें।
  • डीएसएसएसबी टीजीटी अप्लाई करने के लिए लिंक dsssbonline.nic.in पर मिलेगा।
  • यहां अपनी सामान्य जानकारी भरकर रजिस्टर कर लें और फिर डिटेल फॉर्म भरें।
  • ध्यान रखें फॉर्म भरते समय किसी तरह की गलती न हो। नहीं तो आपका Delhi TGT Vacancy 2024 आवेदन रद्द किया जा सकता है। फिर आप परीक्षा में शामिल होने का अवसर भी खो देंगे और दिल्ली में टीचर की नौकरी का भी।

यह भी पढ़ें: RITES Vacancy 2024: रेलवे में आई वैकन्सी, इंजीनियरिंग की डिग्री वालों के लिए सुनहरा अवसर

डायरेक्ट लिंक से Delhi TGT Vacancy 2024 Notification डाउनलोड

दिल्ली सबॉर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर और ड्रॉइंग टीचर के कुल 2897 रिक्त पदों को भरेगा। जिन उम्मीदवारों का आवेदन सही पाया जाएगा, उन्हें परीक्षा देनी होगी। एग्जाम में पास होने वाले कैंडिडेट्स को दिल्ली के सरकारी स्कूलों और स्वायत्त संस्थाओं के स्कूलों में गवर्नमेंट टीचर की नौकरी दी जाएगी।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button