ताज़ा खबरें

Delhi Gokulpuri Metro Station: दिल्ली में गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर बड़ा हादसा,1 की मौत 4 घायल

Delhi Gokulpuri Metro Station: गुरुवार सुबह में दिल्ली मेट्रो के पिंक रूट पर एक दुर्घटना घटित हो हई है। गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के प्लैटफॉर्म के पूर्व में बनी एक रेलिंग अचानक से सड़क पर गिर गई। हादसे से वक्त ट्राफिक सुचारु रूप से चालू था लेकिन वर्तमान में आवागमन स्थगित कर दिया गया था । सूत्रों के अनुसार, हादसे में एक व्यक्ति को जान से हाथ धोने पड़ गए है तो वहीं 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि दिल्ली मेट्रो का पिंक रूट नया बना है। ऐसे में मेट्रो स्टेशन के कंस्ट्रक्शन की क्वालिटी पर सवाल खड़े होने लगे हैं। पिंक लाइन पर गोकुलपुरी स्टेशन से मेट्रो ट्रेनों का परिचालन बहाल हो गया है। सिंगल लाइन से अप और डाउन, दोनों साइड की ट्रेनें निकाली जा रही हैं।

WhatsApp Group Join Now

Delhi Gokulpuri Metro Station रेस्क्यू टीम और दमकल टीमें मौके पर पहुंची

गुरुवार सुबह दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर सब कुछ सामान्य ही चल रहा था। दोपहर करीबन 11 बजे अचानक ही स्टेशन के प्लैटफॉर्म की रेलिंग का एक मलबा नीचे सड़क पर गिरने लगा। उस दौरान सड़क पर ट्रैफिक चल रहा था। क्योंकि प्लैटफॉर्म से टूटने वाला हिस्सा एक रेलिंग थी, इससे अधिकतर मलबा सड़क के बीच ना गिर कर सड़क के किनारे वाले हिस्से पर गिरा। इससे बहुत सारे लोग इसकी चपेट से बच गए ।

Delhi Gokulpuri Metro Station Delhi Gokulpuri Metro Station Newsहादसे में 4 लोग घायल और 1 की मौत

मेट्रो स्टेशन पर हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है और चार अन्य लोग घायल हुए हैं। मृतक का नाम विनोद कुमार बताया जा रहा है जिनकी आयु 53 साल बताई जा रही है। शहीद भगत सिंह कॉलोनी, करावल नगर, दिल्ली निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं दुर्घटना में 2 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। घायलों में अजीत कुमार, आयु 21 वर्ष, मोनू, आयु 19 वर्ष, संदीप, आयु 27 वर्ष, मोहम्मद ताजिर, आयु 24 वर्ष हैं। डीएमआरसी की ओर से घायलों को 15 लाख की आर्थिक मदद की जाएगी।

घायलों को 5 लाख, मृतक के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा

डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बयान दिया है कि हादसे में घायल हुए लोगों को मुआवजे की राशि को संशोधित किया है। डीएमआरसी ने अब मामूली चोट के लिए एक लाख रुपये, गंभीर चोट के लिए पांच लाख रुपये और मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये की राशि देने का निर्धारण किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: LIC Share Price: पिछले 10 साल में कितने बदले LIC और HAL के हालात?, जानें फायदा या नुकसान

दिल्ली पुलिस करेगी कड़ी कार्यवाही

उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी जॉय टिर्की ने बयान दिए है कि गोकुलपुरी मेट्रो के प्लैटफॉर्म के पूर्वी हिस्से वाली रेलिंग अचानक सड़क पर नीचे गिर गई। यह हिस्सा लगभग 30-40 मीटर का है। लोहे और कंक्रीट समेत यह हिस्सा नीचे सड़क पर गुजर रह लोगों पर गिरा। इसमें चार को मामूली चोटिल हुए हैं। एक का पैर टूटा है। एक शख्स जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, वह मलबे में दबा हुआ था। अभी तक वह बेहोश है। घायल का उपचार चालू है और अस्पताल में भर्ती किया गया है। मेट्रो स्टेशन की रेलिंग का एक हिस्सा अभी भी लटक रहा है। इस मामले में केस दर्ज कर दिया गया है।

4 लोगों के घायल होने की खबर

दुर्घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार टीमें मौके पर पहुंची गई। आनन-फानन में एनडीआरफ को भी मौके पर बुला लिया गया। वर्तमान जानकारी से अनुसार 4 लोग घायल हुए है जिनको उपचार किया जा रहा है। जल्द ही आगे की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी । इस घटना का एक वीडियो भी वायरल है इस वीडियो में स्टेशन के नीचे काफी मलबा बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है। मेट्रो स्टेशन के पास बैरिकेडिंग कर दी गई है। सड़क से मलबे को साफ करने का काम जारी कर दिया गया है ।

पिंक मेट्रो रूट ट्रैफिक रुकवाया गया

दुर्घटना के तुरंत बाद डीएमआरसी ने इस रूट पर शिव विहार और गोकुलपुरी के बीच मेट्रो के संचालन को रोक दिया। मेट्रो के प्लैटफॉर्म को कितना नुकसान हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। क्या मेट्रो का गोकुलपुरी स्टेशन आने वाले दिनों ने ऑपरेशनल रहेगा, इसको लेकर भी मेट्रो की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने आइ नहीं है । उम्मीद लगाई जा रही है रात तक जानकारी पहुंचा दी जाएगी ।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button