ऑटो

Car Tips: क्या आपकी कार में जंग लगने लगी? ऐसे करें एकदम ठीक

Prevent Car From Rusting: कार जब एक जगह पड़ी रहे तो जंग लगने लगती है। जंग से बचाव करने के लिए यह कीजिए 100% जंग खत्म हो जाएगी एकदम से ।

Car Tips: लगातार धूप, नमी या बारिश धीरे-धीरे आपकी कार से उसकी चमक और मजबूती छीन सकती है। मौसम के उतार-चढ़ाव का आपकी कार पर भी असर पड़ सकता है। इस वजह से आपकीनई कार भी कार पुरानी लगने लगेगी। कुछ समय बाद कारों में जंग भी लगने लगता है। आप जानते होंगे कि मेटल के ऑक्सीडेशन से जंग बनता है।

WhatsApp Group Join Now

आइए बताते है की कैसे बचा जाए (Car Tips)

मतलब की, ऐसा होता है जब मेटल, हवा और नमी के संपर्क में आता है तो रिएक्शन से जंग बन जाता है, और यह जंग मेटल को कमजोर कर देता है। बिल्कुल ऐसा ही कारों में भी यही होता है। जब हमारी कार के मेटल पार्ट्स पर पानी या नमी ज्यादा देर तक रुकती है तो वातावरण में हवा की मौजूदी से ऑक्सीडेशन होता है, जिससे जंग लगने लगता है।

इस पूरी प्रक्रिया से आप समझ ही गए होंगे कि आपकी कार के लिए क्या अच्छा है और क्या अच्छा नहीं है। और इससे ही जंग लगता है। इसीलिए, अगर आपको अपनी कार को पुराना होने से बचना है और नहीं रखनी तथा जंग से बचाना है तो सबसे पहले यह निश्चित करना होगा कि उसके मेटल पार्ट्स पर नमी या पानी ज्यादा समय तक ना रुके।

तो जंग से बचने के लिए जितना हो सके कार को साफ और सुखा रखें। धोने के बाद उसे अच्छे से पानी को साफ करें ताकि वह सूख जाए। बारिश के मौसम में कार को नमी से बचाया नहीं जा सकता है। कोशिश करें, फिर भी आप अपनी तरफ से कि बारिश में ड्राइव के बाद जितनी जल्दी हो सके उसे साफ करें और अच्छे से सुखाएं।

यह भी पढ़ें: Automatic SUV: देश की 3 सबसे सस्ती Automatic SUV, गियर बदलने से मिलेगा छुटकारा

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा आप अपनी कार पर जंग से बचाने के लिए एंटी-रस्ट ट्रीटमेंट भी करवा सकते हैं। जब कार का इस्तेमाल नहीं करना हो तो उसे अच्छी क्वालिटी के कवर से ढक कर पार्क करें। इसके अलावा, अगर कार के किसी पेंट पार्ट से पेंट उखड़ने लगा है तो उसे तुरंत रिपेंट कराएं। इससे भी जंग से बचने में मदद मिलेगी।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button