ऑटो

BYD Seal: भारत में 41 लाख रुपये शुरुआती कीमत में BYD Seal लॉन्च, इस इलेक्ट्रिक सेडान की रेंज और फीचर्स देखें

BYD Seal: बीवाईडी ने इंडियन मार्केट में अपनी तीसरी कार लॉन्च कर दी है, जो कि प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान बीवाईडी सील है। इसे भारत में 41 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम में लॉन्च किया गया है। 650 किलोमीटर तक की सिंगल चार्ज रेंज वाली बीवाईडी सील के सभी वेरिएंट की कीमत और खासियत जानें।

BYD Seal Price Features Range: BYD, यानी बिल्ड योर ड्रीम अब लगातार भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को पंख दे रही है और इससे तीसरी कार बीवाईडी सील लॉन्च कर दी है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी बीवाईडी की नई इलेक्ट्रिक सेडान Seal लुक और फीचर्स के साथ ही सेफ्टी और रेंज के मामले में भी सबसे आगे है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 41 लाख रुपये से शुरू होती है। चलिए, आपको बीवाईडी सील के एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ ही सभी वेरिएंट की कीमत और खासियत भी बताते हैं।

WhatsApp Group Join Now

BYD Seal के तीन वेरिएंट और तीनों वेरिएंट के दाम

सबसे पहले आपको बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान के सभी वेरिएंट की कीमतें जानें तो इसके बेस वेरिएंट सील डायनैमिक रियर ड्राइव मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 41,00,000 रुपये है और इस वेरिएंट की सिंगल चार्ज रेंज 510 किलोमीटर तक है। इसके बाद सेकंड वेरिएंट में सील प्रीमियम रियर ड्राइव वेरिएंट है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 45.55 लाख रुपये है और इस वेरिएंट को एक बार फुल चार्ज करने वर 650 किलोमीटर तक की रेंज निकाल सकते हैं। और फिर सबसे लास्ट में आता है टॉप वेरिएंट सील परफॉर्मेंस ऑल व्हील ड्राइव, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 53 लाख रुपये है और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 580 किलोमीटर तक की है।

बीवाईडी सील को इस प्रकार से करनी होगी यहाँ देखें बुकिंग पॉलिसी

आपको बता दें कि बीवाईडी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान सील की बुकिंग शुरू है और आप इसे 1.25 लाख रुपये टोकन अमाउंट के साथ बुक करा सकते हैं। इसकी बुकिंग पॉलिसी की बात करें तो इसे 31 मार्च 2024 से पहले बुक कराने पर 7 किलोवॉट होम चार्जर के साथ ही इसे घर पर इंस्टॉल कराने की सुविधा भी मिलेगी। बाद बाकी इसके साथ 3 किलोवॉट पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स, बीवाईडी सील VTOL मोबाइल पावर सप्लाई यूनिट, 6 साल के रोड साइड असिस्टेंस जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। बीवाईडी सील ट्रैक्शन बैटरी के लिए 8 साल या 160,000 किलोमीटर की वॉरंटी (जो भी पहले हो), मोटर और मोटर कंट्रोलर के लिए 8 साल या 150,000 किलोमीटर की वॉरंटी और वीइकल के लिए 6 साल या 150,000 किलोमीटर की वॉरंटी के साथ आती है।

बीवाईडी सील में कितने चार्जिंग विकल्प उपलब्ध है

जन हम BYD के चरगीं की बात करें तो बीवाईडी सील को 150 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इसे महज 15 मिनट में 200 किलोमीटर तक की रेंज हासिल करने लायक चार्ज किया जा सकता है। बाद बाकी स्पीड और रेंज की बात करें तो ब्लेड बैटरी टेक्नॉलजी से लैस इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान की सिंगल चार्ज रेंज 510 किलोमीटर से लेकर 650 किलोमीटर तक है।

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: Ather Electric Scooter: सिर्फ 25 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर घर लाइये यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें किस्त और लोन डिटेल

न्यू लॉन्च BYD Seal का लुक है बेहद खतरनाक

बीवाईडी सील को आर्कटिक ब्लू, ऑरोरा वाइट, अटलांटिस ग्रे और कॉस्मोस ब्लैक जैसे 4 आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4800 एमएम और व्हीलबेस 2920 एमएम है। सील की ऊंचाई 1460 एमएम है। एक्सटीरियर लुक की बात करें तो इसमें डबल यू फ्लोटिंग एलइडी हेडलाइट्स, ग्लिसनिंग रिपल लैंप और स्पोर्टी ब्लैक डिफ्यूजर से लैस बाउंडलेस एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं। बाद बाकी इसमें इलेक्ट्रोनिक हिडेन फ्लश डोर हैंडल्स, 19 इंच की ब्लैक व्हील हब, वॉटरड्रॉप शेप के साइड मिरर्स और सिल्वर प्लेटेड पैनोरमिक ग्लास रूफ दिया गया है।

कार में इस प्रकार के इंटीरियर और फीचर्स शानदार

कार के लिए फीचर्स ग्राहकों को बहुत ही ज्यादा अपनी और खींचते है । तो जब हम बीवाईडी सील के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें लग्जरीयस स्पोर्टी और स्पेसियस इंटीरियर के साथ ही 15.6 इंच की सेल्फ अडैप्ट रोटेटिंग स्क्रीन, हीटिंग, वेंटिलेशन, इलेक्ट्रिक अडजस्टमेंट और मेमरी फंक्शन से लैस सीट दिए गए हैं। इसकी पिछली कतार की सीट भी कंफर्टेबल और लग्जरीयस है, जिसे 60/40 के रेश्यो में फोल्ड कर सकते हैं। इसमें ‘हार्ट ऑफ द ओसियन’ थीम वाला क्रिस्टल गियरशिफ्ट दिया गया है। इसमें 9 एयरबैग्स के साथ ही अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। बीवाईडी सील को यूरोपीयन एनकैप और ऑस्ट्रेलियन एनकैप ने क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button